नाहनः अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह ने परिवहन विभाग के आह्वान पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के बीच लोगों को जागरूक करने के मकसद से 90 किलोमीटर लंबी दौड़ लगाई. दौड़ का समापन उपायुक्त सिरमौर कार्यालय परिसर में हुआ.
उपायुक्त कार्यालय में दौड़ पूरी
इस 90 किलोमीटर लंबी जागरूकता दौड़ के समापन अवसर पर पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह का उपायुक्त कार्यालय परिसर में जोरदार स्वागत किया गया. दौड़ पूरी करने पर उन्हें और उनके सहयोगियों को सिरमौर के उपायुक्त ने उन्हें सम्मानित किया.
17 फरवरी तक चलेगा अभियान
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि 17 फरवरी तक चलने वाले इस सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक किया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. उन्होंने बताया कि सड़कों पर ऐसे दुर्घटना प्वाइंट भी आइडेंटिफाई किए जा रहे हैं, जहां अकसर दुर्घटनाएं होती हैं.
सड़क सुरक्षा माह का 12वां दिन
परिवहन विभाग की आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का यह 12वां दिन है. परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए तरह तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में धावक वीरेंद्र सिंह द्वारा इस 90 किलोमीटर लंबी दौड़ के दौरान भी लोगों को जागरूक किया गया.
यातायात नियमों के विषय में किया जागरूक
मीडिया से बात करते हुए धावक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है, ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करें. इस दौड़ के दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट प्रयोग करें और किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करें.
ये भी पढ़ें: सरकार की ओर से SOP जारी, अब स्कूलों में ही बनेगा मिड डे मील