नाहन: सरकार के स्किल इंडिया कार्यक्रम के जरिए हिमाचल प्रदेश में भी स्किल ऑन व्हील्स यानी मोबाइल वाहन के माध्यम से तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत कई आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित बस के जरिए स्कूली छात्र-छात्राओं व युवाओं को तकनीकी व वोकेशनल विषयों के बारे में जानकारी दी जा रही है.
प्रदेश के 9 जिलों का दौरा करने के बाद शनिवार को विशेष बस जिला मुख्यालय नाहन में पहुंची, जहां पर राजकीय कन्या स्कूल के अलावा शमशेर स्कूल के बच्चों को मशीनों, यंत्रों के प्रयोग व तकनीक बारे जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में व्यवसायिक विषयों को लोकप्रिय बनाने के साथ-साथ उन्हें व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ना है.
स्किल ऑन व्हील्स कार्यक्रम के प्रोजेक्ट अधिकारी प्रशांत ने बताया कि उसके लिए इंडिया की ओर से यह विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि व्यवसायिक विषयों को लोकप्रिय बनाया जा सके और ज्यादा से ज्यादा बच्चे व्यवसायिक विषयों में अपनी रुचि बढ़ाएं. उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के जरिए राज्य में व्यवसायिक शिक्षा योजना को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
बता दें कि नाहन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के जरिए स्कूली बच्चों में तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ वोकेशनल विषयों को लेकर खासी दिलचस्पी देखी गई और प्रैक्टिकल के माध्यम से विभिन्न तरह की जानकारी देकर बच्चों का मार्गदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें- नो प्लास्टिक...लाइफ फंटास्टिक: पॉलीथिन कचरा प्रबंधन में सिरमौर को देशभर में मिला दूसरा स्थान