पांवटा साहिब: गिरी नदी और यमुना नदी में रेत का खनन धड़ल्ले से चल रहा है. खनन करने वालों को प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है. सुबह-शाम अवैध खनन से नदियों को छलनी किया जा रहा है. अवैध खनन से राजस्व को लाखों रुपये के चूना लग रहा है.
बारिश के मौसम में नदी-नाले उफान पर हैं. बावजूद इसके 1 दर्जन से अधिक ट्रैक्टर सुबह शाम रेत का अवैध खनन करने के लिए पहुंच जाते हैं ना तो इन्हें प्रशासन का भय है और ना ही नदियों में बह रहे पानी का. पांवटा साहिब नवादा बागरण पुल और सतोन के पास गिरी नदी में रेत निकालने का काम जोरशोर से किया जा रहा है. यहां से हर दिन लाखों रुपये की रेत निकाल कर बेची जा रही है.
डीएफओ कुणाल पांवटा साहिब ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर उनकी टीम पहुंची और 1 दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों के चालान भी काटे गए हैं. जैसे ही और सूचना मिलेगी रेत खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.