ETV Bharat / state

सिरमौर में धड़ल्ले से हो अवैध रेत खनन, सरकार को लग रहा लाखों का चूना - yamuna river in sirmaur

पांवटा साहिब नवादा बागरण पुल और सतोन के पास गिरी नदी में रेत निकालने का काम जोरशोर से किया जा रहा है. यहां से हर दिन लाखों रुपये की रेत निकाल कर बेची जा रही है.

yamuna river in sirmaur
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 2:37 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 5:49 PM IST

पांवटा साहिब: गिरी नदी और यमुना नदी में रेत का खनन धड़ल्ले से चल रहा है. खनन करने वालों को प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है. सुबह-शाम अवैध खनन से नदियों को छलनी किया जा रहा है. अवैध खनन से राजस्व को लाखों रुपये के चूना लग रहा है.

बारिश के मौसम में नदी-नाले उफान पर हैं. बावजूद इसके 1 दर्जन से अधिक ट्रैक्टर सुबह शाम रेत का अवैध खनन करने के लिए पहुंच जाते हैं ना तो इन्हें प्रशासन का भय है और ना ही नदियों में बह रहे पानी का. पांवटा साहिब नवादा बागरण पुल और सतोन के पास गिरी नदी में रेत निकालने का काम जोरशोर से किया जा रहा है. यहां से हर दिन लाखों रुपये की रेत निकाल कर बेची जा रही है.

डीएफओ कुणाल पांवटा साहिब ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर उनकी टीम पहुंची और 1 दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों के चालान भी काटे गए हैं. जैसे ही और सूचना मिलेगी रेत खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

पांवटा साहिब: गिरी नदी और यमुना नदी में रेत का खनन धड़ल्ले से चल रहा है. खनन करने वालों को प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है. सुबह-शाम अवैध खनन से नदियों को छलनी किया जा रहा है. अवैध खनन से राजस्व को लाखों रुपये के चूना लग रहा है.

बारिश के मौसम में नदी-नाले उफान पर हैं. बावजूद इसके 1 दर्जन से अधिक ट्रैक्टर सुबह शाम रेत का अवैध खनन करने के लिए पहुंच जाते हैं ना तो इन्हें प्रशासन का भय है और ना ही नदियों में बह रहे पानी का. पांवटा साहिब नवादा बागरण पुल और सतोन के पास गिरी नदी में रेत निकालने का काम जोरशोर से किया जा रहा है. यहां से हर दिन लाखों रुपये की रेत निकाल कर बेची जा रही है.

डीएफओ कुणाल पांवटा साहिब ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर उनकी टीम पहुंची और 1 दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों के चालान भी काटे गए हैं. जैसे ही और सूचना मिलेगी रेत खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Intro:सिरमौर के नदियों में धड़ल्ले से हो रहा अवैध रेत खनन, लाखों के राजस्व को लग रहा चुना, प्रशासन बेखबर गिरी नदी पर मजदूरों व जेसीबी मशीन से निकाली जा रही रेत चंद सिक्कों की लालच में जान जोखिम में डालने को मजबूर
Body:
पांवटा साहिब में गिरी नदी और माँ यमुना नदी में जमकर रेत का खनन धड़ल्ले से चल रहा है। खनन करने वालों को प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है सुबह शाम अवैध खनन से नदियों को छलनी किया जा रहा है लाखों रुपए के राजस्व को हर रोज लगा रहे चुना
बारिश के मौसम में नदिया नाले उफान पर है 1 दर्जन से अधिक ट्रैक्टर सुबह शाम रेत का अवैध खनन करने के लिए पहुंच जाते हैं ना तो इन्हें प्रशासन का भय है और ना ही नदियों में बह रहे पानी का

पांवटा साहिब नवादा बागरण पुल ओर सतोन के पास गिरी नदी में रेत निकालने का काम जोरो शोरो से किया जारहा है यहां से हर दिन लाखों रुपए की रेत निकाल कर बेची जा रही है


Conclusion:डीएफओ कुणाल पौण्टा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर उनकी टीम पहुंची थी और 1 दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों के चालान भी काटे गए हैं जैसे ही और सूचना मिलेगी रेत खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा तुरंत उनके चालान काटे जाएंगे

बाईट डीएफओ कुणाल
Last Updated : Aug 30, 2019, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.