ETV Bharat / state

सिरमौर के कोलर में स्कॉर्पियो से अंग्रेजी शराब सहित बीयर की खेप बरामद, मामला दर्ज - beer and liquor recovered in Kolar of Sirmaur

हिमाचल प्रदेश के नाहन में माजरा पुलिस थाना के तहत एसआईयू टीम ने अबैध अंग्रेजी शराब सहित बीयर की खेप बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है. मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है. पढ़ें पूरी खबर...

सिरमौर के कोलर में स्कॉर्पियो से अंग्रेजी शराब सहित बीयर की खेप बरामद
सिरमौर के कोलर में स्कॉर्पियो से अंग्रेजी शराब सहित बीयर की खेप बरामद
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 6:18 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के माजरा पुलिस थाना के तहत एसआईयू टीम ने स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब सहित बीयर की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप कोलर की तरफ लाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद एसआईयू की टीम ने कोलर के पास नाका लगाया. नाके के दौरान सामने से एचआर26बीयू-7077 स्कॉर्पियो गाड़ी आई, तो पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया. गाड़ी में सवार रणवीर सिहं उर्फ राणी जो तहसील पांवटा साहिब के कोलर का निवासी है उससे पूछताछ की गई.

इसी बीच गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी से 21 पेटी अंग्रेजी शराब व 10 पेटी बीयर हरियाणा मार्का की बरामद की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है.

बता दें कि मार्च का महीना चल रहा है. प्रदेश में भी शराब के ठेकों की नीलामी हो चुकी है. ऐसे में शराब की अवैध तस्करी के मामले भी सामने आ रहे हैं. पिछले 3-4 दिनों से पांवटा साहिब पुलिस अलग-अलग हिस्सों में शराब की तस्करी के मामलों का खुलासा भी कर चुकी है. पुलिस इस दिशा में लगातार नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें: शराब के ठेके भरेंगे सुखविंदर सरकार का खजाना, इस बार करीब 2400 करोड़ की कमाई का लक्ष्य

नाहन: सिरमौर जिले के माजरा पुलिस थाना के तहत एसआईयू टीम ने स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब सहित बीयर की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप कोलर की तरफ लाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद एसआईयू की टीम ने कोलर के पास नाका लगाया. नाके के दौरान सामने से एचआर26बीयू-7077 स्कॉर्पियो गाड़ी आई, तो पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया. गाड़ी में सवार रणवीर सिहं उर्फ राणी जो तहसील पांवटा साहिब के कोलर का निवासी है उससे पूछताछ की गई.

इसी बीच गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी से 21 पेटी अंग्रेजी शराब व 10 पेटी बीयर हरियाणा मार्का की बरामद की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है.

बता दें कि मार्च का महीना चल रहा है. प्रदेश में भी शराब के ठेकों की नीलामी हो चुकी है. ऐसे में शराब की अवैध तस्करी के मामले भी सामने आ रहे हैं. पिछले 3-4 दिनों से पांवटा साहिब पुलिस अलग-अलग हिस्सों में शराब की तस्करी के मामलों का खुलासा भी कर चुकी है. पुलिस इस दिशा में लगातार नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें: शराब के ठेके भरेंगे सुखविंदर सरकार का खजाना, इस बार करीब 2400 करोड़ की कमाई का लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.