नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण का असर हिमाचल पथ परिवहन निगम पर पड़ा है. जिला प्रशासन ने शहर में 27 जुलाई सुबह 9 बजे तक दो दिन का लॉकडाउन लगाया गया. लिहाजा इस बीच एचआरटीसी की बसों के पहिए भी थमे रहे. संपूर्ण लॉकडाउन के चलते नाहन डिपो के करीब 80 रूटों पर एचआरटीसी की बसें भी नहीं दौड़ पाई.
दरअसल एचआरटीसी नाहन डिपो ने फैसला लिया है कि शहर में दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इसी के चलते शनिवार को नाहन में लॉकडाउन के पहले दिन एचआरटीसी की सेवा भी पूरी तरह से बंद रही. नाहन बस स्टैंड के सहायक अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने दो दिन के लॉकडाउन के ऐलान के चलते एचआरटीसी की सभी बस सेवाएं बंद कर दी हैं.
बता दें कि जिला मुख्यालय नाहन में पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ काफी अधिक बढ़ रहा है. संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 27 जुलाई सुबह 9 बजे तक नाहन में लॉकडाउन लगाया गया है. इसी के मद्देनजर एचआरटीसी की बसों के पहिये भी थम गए हैं.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने सरकार पर उठाए सवाल, डॉक्टरों की सैलरी काटने को बताया तुगलकी फरमान