पांवटा साहिबः ऐतिहासिक होली मेला पर्व पर रविवार को पांवटा में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. इस नगर किर्तन को दौरान भारी संख्या में संगठनों ने भाग लिया. रविवार दोपहर दो बजे पांवटा गुरुद्वारा से नगर कीर्तन आरंभ हुआ.
इस दौरान गतका टीम ने भी रण कौशल दिखाकर सभी संगतों और लोगों का मनोरंजन किया. गुरुद्वारा परिसर से मुख्य बाजार होते हुए अग्रसेन चौक बद्रीपुर तक नगर कीर्तन निकला गया.
शहर की कई श्रद्धालु महिलाएं और कन्याएं नगर कीर्तन में आगे-आगे चलकर मार्ग की साफई कर रही थी. नगर कीर्तन के दौरान शहर में जगह-जगह फ्री स्टॉल लगाए गए, जिसमें नगर कीर्तन में शामिल और श्रद्धालुओं ने चाय, दूध, खीर, मिठाइयां और फलों का वितरण भी किया.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान कुलवंत सिंह चौधरी ने बताया कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए गुरु गोविंद सिंह ने यह बात कही थी. युवाओं को तंदुरुस्त बनाने के लिए घुड़सवारी और गतके जैसे खेलों का आयोजन करना चाहिए.
वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वर्तमान प्रधान जाकिर सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा पांवटा साहिब से शुरू होकर बद्रीपुर तक वापस गुरुद्वारा पांवटा साहिब पहुंचेगा. इस आयोजन में पांवटा साहिब के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड के बाहरी राज्यों के श्रद्धालु पहुंचे हुए थे.
ये भी पढे़ंः 60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी