नाहन: हिमाचल भाजपा किसान मोर्चा ने हाल ही में लोकसभा व राज्यसभा में पारित कृषि विधेयक का पुरजोर समर्थन किया है. साथ ही इसे किसानों के हित का विधेयक करार दिया है. नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में हिमाचल भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक से देश सहित प्रदेश के अन्नदाताओं को बड़ा लाभ मिलेगा.
प्रदेश बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि हाल ही में लोकसभा व राज्यसभा में पारित कृषि विधेयक का समर्थन करती है और इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि मंत्री दोनों का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ऐसे ऐतिहासिक फैसले किसानों के हित में जो आज लिए गए हैं, वह अन्नदाताओं के लिए बड़ा कदम है.
उन्होंने कहा कि पहले किसान मंडियों में ही अपनी उपज को बेच सकता था, लेकिन केंद्र सरकार ने देखा कि किसानों की आय बढ़नी चाहिए. प्रधानमंत्री ने 2015 में यह घोषणा की थी कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करेंगे, जिसके लिए ऐतिहासिक फैसले लिए गए है.
राकेश शर्मा ने कहा कि आज तक किसानों को उन्नत किस्म का बीज व उपकरण खरीदने के लिए सरकार से 100 रुपये तक की भी सहायता नहीं मिलती थी, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने देश के लगभग साढ़े 9 करोड़ किसानों के खातों में 2019 में 6-6 हजार रुपये की राशि डाली.
इसके बाद भी केंद्र सरकार को लगता था कि लंबे अरसे पहले जो फैसले किसानों के हित में होने चाहिए थे, इसी को ध्यान में रखते हुए यह कृषि विधेयक बिल लाया गया. अब किसान अपनी उपज को देश में कहीं पर भी बेच सकता है. जगह-जगह दिए जाने वाले टैक्स से छूट मिलेगी.
आने वाले समय में आजादी जैसे जश्न का बिल के पास होने से मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों से भी किसान मोर्चा द्वारा लगातार चर्चा की जा रही है. दोनों बिलों का भाजपा किसान मोर्चा पुरजोर समर्थन करता है.
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने यह भी कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की किसानों के हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव व घर-घर तक पहुंचाया जाएगा, ताकि किसानों को इनकी पूरी जानकारी हो सके.