ETV Bharat / state

नाहन शहर बनेगा नगीना! ऐतिहासिक धरोहरों का जायजा लेने पहुंची ADB की टीम - नाहन शहर की ब्यूटीफिकेशन

शनिवार को इस मामले को लेकर डीसी कार्यालय में एडीबी की टीम के साथ विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग आयोजित की गई. बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन में नाहन क्षेत्र के महत्वपूर्ण एवं धरोहर स्थलों को एडीबी के माध्यम से प्रायोजित करने का प्रस्ताव है.

ऐतिहासिक धरोहरों का जायजा लेने पहुंची ADB की टीम
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 2:46 PM IST

नाहन: ऐतिहासिक शहर नाहन को एक बार फिर नगीना बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं. 1621 में स्थापित सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन एक ऐतिहासिक शहर है. शहर के ऐतिहासिक स्वरूप को पहले की तरह एक बार फिर लौट सके, इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की टीम सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन शहर का जायजा लेने पहुंची.

शनिवार को इस मामले को लेकर डीसी कार्यालय में एडीबी की टीम के साथ विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग आयोजित की गई.

दरअसल, एडीबी की टीम के का उद्देश्य नाहन फाउंडरी ( शिल्प ग्राम बनाने का प्रस्ताव) के साथ-साथ नाहन शहर की ब्यूटीफिकेशन सहित शहर के ऐतिहासिक धरोहर स्थलों के संरक्षण और विकास संबंधी कार्यों का जायजा लेना है. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने एडीबी की टीम को विस्तृत रूप से इस दिशा में ब्रीफ किया. इसके बाद टीम शहर की ऐतिहासिक धरोहरों का जायजा लिया.

वीडियो

विधानसभा अध्यक्ष बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन में नाहन क्षेत्र के महत्वपूर्ण एवं धरोहर स्थलों को एडीबी के माध्यम से प्रायोजित करने का प्रस्ताव है, जिसके तहत एडीबी की टीम का नाहन प्रवास अत्यंत महत्वपूर्ण है.

डॉक्टर बिंदल ने कहा कि ऐतिहासिक नाहन पूंडरी को स्थानीय लोगों की भावना के अनुरूप रोजगार और संस्कृति से जुड़ाव बनाए रखने के लिए शिल्पग्राम के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव है. बिंदल ने कहा कि उन्होंने नाहन क्षेत्र के प्रमुख धरोहर स्थलों के विकास और संरक्षण के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजा है और इसी के अनुरूप एडीबी परियोजना में इन्हें शामिल करने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें: 15 अक्तूबर तक होगी वोटर वेरिफेकिशन, ये दस्तावेज होंगे जरूरी

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास है कि नाहन शहर के धरोहर स्थल जैसे लाल कोठी, रानीताल, पक्का तालाब, कालीस्थान तालाब, राम कुंडी तालाब, विला राउंड, चौगान, दिल्ली गेट जैसे धरोहर स्थलों का संरक्षण और विकास हो, ताकि सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक गौरव को बनाए रखा जा सके. इसके अलावा टीम स्थिति में स्थित एशिया के पहले फॉसिल पार्क का भी जायजा लेगी.

नाहन: ऐतिहासिक शहर नाहन को एक बार फिर नगीना बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं. 1621 में स्थापित सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन एक ऐतिहासिक शहर है. शहर के ऐतिहासिक स्वरूप को पहले की तरह एक बार फिर लौट सके, इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की टीम सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन शहर का जायजा लेने पहुंची.

शनिवार को इस मामले को लेकर डीसी कार्यालय में एडीबी की टीम के साथ विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग आयोजित की गई.

दरअसल, एडीबी की टीम के का उद्देश्य नाहन फाउंडरी ( शिल्प ग्राम बनाने का प्रस्ताव) के साथ-साथ नाहन शहर की ब्यूटीफिकेशन सहित शहर के ऐतिहासिक धरोहर स्थलों के संरक्षण और विकास संबंधी कार्यों का जायजा लेना है. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने एडीबी की टीम को विस्तृत रूप से इस दिशा में ब्रीफ किया. इसके बाद टीम शहर की ऐतिहासिक धरोहरों का जायजा लिया.

वीडियो

विधानसभा अध्यक्ष बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन में नाहन क्षेत्र के महत्वपूर्ण एवं धरोहर स्थलों को एडीबी के माध्यम से प्रायोजित करने का प्रस्ताव है, जिसके तहत एडीबी की टीम का नाहन प्रवास अत्यंत महत्वपूर्ण है.

डॉक्टर बिंदल ने कहा कि ऐतिहासिक नाहन पूंडरी को स्थानीय लोगों की भावना के अनुरूप रोजगार और संस्कृति से जुड़ाव बनाए रखने के लिए शिल्पग्राम के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव है. बिंदल ने कहा कि उन्होंने नाहन क्षेत्र के प्रमुख धरोहर स्थलों के विकास और संरक्षण के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजा है और इसी के अनुरूप एडीबी परियोजना में इन्हें शामिल करने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें: 15 अक्तूबर तक होगी वोटर वेरिफेकिशन, ये दस्तावेज होंगे जरूरी

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास है कि नाहन शहर के धरोहर स्थल जैसे लाल कोठी, रानीताल, पक्का तालाब, कालीस्थान तालाब, राम कुंडी तालाब, विला राउंड, चौगान, दिल्ली गेट जैसे धरोहर स्थलों का संरक्षण और विकास हो, ताकि सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक गौरव को बनाए रखा जा सके. इसके अलावा टीम स्थिति में स्थित एशिया के पहले फॉसिल पार्क का भी जायजा लेगी.

Intro:-डीसी ऑफिस में हाई लेवल मीटिंग, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर बिंदल ने किया ब्रीफ
- शहर की ऐतिहासिक धरोहरों का किया जा रहा निरीक्षण, सुकेती फॉसिल पार्क भी शामिल
नाहन। 1621 में बसे ऐतिहासिक शहर नाहन को एक बार फिर नगीना बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। सिरमौर का जिला मुख्यालय नाहन एक ऐतिहासिक शहर है। लिहाजा इसकी ऐतिहासिकता पहले की तरह एक बार फिर लौट सके, इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की टीम शहर का जायजा लेने पहुंची है। आज सुबह डीसी कार्यालय में एडीबी की टीम के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में अधिकारियों सहित एक हाई लेवल मीटिंग इस सिलसिले में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी सहित अधिकारी भी मौजूद रहे।


Body:दरअसल एडीबी की टीम के यहां पहुंचने का मकसद नाहन फाउंडरी, जिसे शिल्प ग्राम बनाने का प्रस्ताव है के साथ-साथ शहर की ब्यूटीफिकेशन सहित शहर के ऐतिहासिक धरोहर स्थलों के संरक्षण और विकास संबंधी कार्यों का जायजा लेना है। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने एडीबी की टीम को विस्तृत रूप से इस दिशा में ब्रीफ किया। इसके बाद टीम शहर की ऐतिहासिक धरोहरों का जायजा ले रही है यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहेगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ बिंदल ने एडीबी टीम के नाहन प्रवास पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन में नाहन क्षेत्र के महत्वपूर्ण एवं धरोहर स्थलों को एडीबी के माध्यम से प्रायोजित करने का प्रस्ताव है, जिसके तहत एडीबी की टीम का नाहन प्रवास अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डॉक्टर बिंदल ने कहा कि ऐतिहासिक नाहन पूंडरी को स्थानीय लोगों की भावना के अनुरूप रोजगार और संस्कृति से जुड़ाव बनाए रखने के लिए शिल्पग्राम के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव है। बिंदल ने कहा कि उन्होंने नाहन क्षेत्र के प्रमुख धरोहर स्थलों के विकास और संरक्षण के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजा है और इसी के अनुरूप एडीबी परियोजना में इन्हें शामिल करने का प्रस्ताव है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास है कि नाहन शहर के धरोहर स्थल जैसे लाल कोठी, रानीताल, पक्का तालाब, कालीस्थान तालाब, राम कुंडी तालाब, विला राउंड, चौगान, दिल्ली गेट जैसे धरोहर स्थलों का संरक्षण और विकास हो, ताकि सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक गौरव को बनाए रखा जा सके। इसके अलावा टीम स्थिति में स्थित एशिया के पहले फॉसिल पार्क का भी जायजा लेगी।
बाइट : डॉ राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष


Conclusion:कुल मिलाकर एडीबी की टीम के यहां पहुंचने से शहर की ऐतिहासिकता को एक बार फिर लौट आने की उम्मीद जगी है अब देखना यह होगा कि इस दिशा में कितनी कामयाबी हासिल होती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.