ETV Bharat / state

हेल्पलाइन नंबर 1077 पर कोरोना मरीजों के आए 100 कॉल, सभी को उपलब्ध करवाई गई सहायता - Help of corona patients

जिला प्रशासन सिरमौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1077 पर 100 कॉल आए और सभी को सहायता उपलब्ध करवाई गई है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए जिला प्रशासन ने जिला आपातकालीन संचालन केंद्र में प्रभारी, नोडल अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो रोटेशन आधार पर 24 घंटें लोगों को सहायता प्रदान कर रहे हैं.

100-calls-from-corona-patients-on-helpline-number-1077-in-sirmaur
100-calls-from-corona-patients-on-helpline-number-1077-in-sirmaur
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 9:12 PM IST

नाहनः जिला प्रशासन सिरमौर की ओर से कोविड-19 महामारी के दौरान जिला मुख्यालय नाहन पर स्थापित आपातकालीन संचालन केंद्र के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1077 से की जा रही है. लगभग 3 सप्ताह पूर्व शुरू हुई इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से 24 घंटें लोगों को दवाइयों, एंबुलेंस, ऑक्सीजन और अन्य आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. अभी तक इस हेल्पलाइन नंबर पर लगभग 100 कॉल प्राप्त हुए हैं और सभी को सहायता उपलब्ध करवाई गई है.

प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय समिति का किया गठन

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों को दवाइयों, एंबुलेंस और ऑक्सीजन से संबंधित कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया. इसी कड़ी में लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए जिला प्रशासन ने जिला आपातकालीन संचालन केंद्र में प्रभारी, नोडल अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो रोटेशन आधार पर 24 घंटें लोगों को सहायता प्रदान कर रहे हैं.

हेल्पलाइन नंबर पर आए लगभग 100 कॉल

जिला राजस्व अधिकारी व प्रभारी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र नारायण चौहान ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1077 पर अब तक होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को एंबुलेंस उपलब्ध करवाने से संबंधित 6 फोन कॉल आने पर उन्हें समय पर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई गई. इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमित लोगों ने हेल्पलाइन पर दवाई से संबंधित जानकारी के लिए 11 फोन कॉल किए, जिनका समाधान करते हुए चिकित्सकों द्वारा दवाई से संबंधित परामर्श दिया गया.

ऑक्सीजन की कमी को लेकर 2 फोन कॉल प्राप्त आई, जिसके लिए भी उचित परामर्श प्रदान किया गया. कोरोना महामारी से संबंधित अन्य जानकारी को लेकर व ई-पास से संबंधित जानकारी के लिए लोगों ने हेल्पलाइन नंबर 1077 पर 79 कॉल किए और आवश्यक जानकारी प्राप्त की. अभी तक इस हेल्पलाइन नंबर पर लगभग 100 कॉल प्राप्त हुए हैं और सभी को सहायता उपलब्ध करवाई गई है.

ये अधिकारी दे रहे 24 घंटे लोगों को अपनी सेवाएं

जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 1077 में जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर व नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद डोगरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार चिकित्सीय परामर्श के लिए 4 चिकित्सा अधिकारी व एक सहायक चिकित्सा अधिकारी रोटेशन आधार पर 24 घंटे लोगों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- परवाणू पुलिस ने एक व्यक्ति से बरामद की तेंदुए की खाल, बेचने की फिराक में था आरोपी

नाहनः जिला प्रशासन सिरमौर की ओर से कोविड-19 महामारी के दौरान जिला मुख्यालय नाहन पर स्थापित आपातकालीन संचालन केंद्र के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1077 से की जा रही है. लगभग 3 सप्ताह पूर्व शुरू हुई इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से 24 घंटें लोगों को दवाइयों, एंबुलेंस, ऑक्सीजन और अन्य आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. अभी तक इस हेल्पलाइन नंबर पर लगभग 100 कॉल प्राप्त हुए हैं और सभी को सहायता उपलब्ध करवाई गई है.

प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय समिति का किया गठन

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों को दवाइयों, एंबुलेंस और ऑक्सीजन से संबंधित कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया. इसी कड़ी में लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए जिला प्रशासन ने जिला आपातकालीन संचालन केंद्र में प्रभारी, नोडल अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो रोटेशन आधार पर 24 घंटें लोगों को सहायता प्रदान कर रहे हैं.

हेल्पलाइन नंबर पर आए लगभग 100 कॉल

जिला राजस्व अधिकारी व प्रभारी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र नारायण चौहान ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1077 पर अब तक होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को एंबुलेंस उपलब्ध करवाने से संबंधित 6 फोन कॉल आने पर उन्हें समय पर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई गई. इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमित लोगों ने हेल्पलाइन पर दवाई से संबंधित जानकारी के लिए 11 फोन कॉल किए, जिनका समाधान करते हुए चिकित्सकों द्वारा दवाई से संबंधित परामर्श दिया गया.

ऑक्सीजन की कमी को लेकर 2 फोन कॉल प्राप्त आई, जिसके लिए भी उचित परामर्श प्रदान किया गया. कोरोना महामारी से संबंधित अन्य जानकारी को लेकर व ई-पास से संबंधित जानकारी के लिए लोगों ने हेल्पलाइन नंबर 1077 पर 79 कॉल किए और आवश्यक जानकारी प्राप्त की. अभी तक इस हेल्पलाइन नंबर पर लगभग 100 कॉल प्राप्त हुए हैं और सभी को सहायता उपलब्ध करवाई गई है.

ये अधिकारी दे रहे 24 घंटे लोगों को अपनी सेवाएं

जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 1077 में जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर व नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद डोगरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार चिकित्सीय परामर्श के लिए 4 चिकित्सा अधिकारी व एक सहायक चिकित्सा अधिकारी रोटेशन आधार पर 24 घंटे लोगों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- परवाणू पुलिस ने एक व्यक्ति से बरामद की तेंदुए की खाल, बेचने की फिराक में था आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.