नाहन: जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार तीन दिनों से बर्फबारी और तेज तूफान के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को हो रही है, जिन्हें बर्फबारी के बीच परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना पड़ रहा है.
बता दें कि शुक्रवार से लगातार नोहराधार, हरिपुरधार और सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में बर्फबारी हो रही है. वहीं, शनिवार को दसवीं का अंग्रेजी विषय का एग्जाम हो रहा है. ऐसे में बच्चे कई मीलों दूर से कड़ाके की ठंड में पैदल चलकर अपने अविभावकों संग परीक्षा केंद्र पहुंचे.
खराब मौसम के चलते शुक्रवार से ही सिरमौर के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित है. वहीं, स्कूलों में ठंड से बचने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा देने आए छात्रों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: मौसम ने बदली करवट, बर्फबारी से बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र परेशान