पांवटा: कोरोना की दूसरी लहर ने देश दुनिया को रुला कर रख दिया है. ऐसे में हिमाचल भी अछूता नहीं रहा है. प्रदेश में भी मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि होती जा रही है. ऐसे में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उनके कार्यकर्ताओं ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अपने-अपने घरों में प्रदेश की जनता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवन किया.
करोना महामारी से निजात के लिए हवन
भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवानी वर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्षा रश्मि धर सूद के आदेशानुसार जनता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए व विश्व में फैली करोना महामारी से थोड़ा निजात दिलवाने के लिए हवन किया. हवन में गायत्री मंत्र, महा मृत्युंजय का जाप किया गया. उन्होंने बताया की हवन करते हुए घर के सदस्यों ने मास्क पहनकर, सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह कार्य संपन्न किया.
इस शांति हवन में हिमाचल वक्फ बोर्ड डायरेक्टर बेनजीर ने भी भाग लिया. बनर्जी ने बताया कि उन्होंने दुआएं मांगी की लोगों को इस खतरनाक महामारी से निजात मिले. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का कहर लोगों पर जारी है, लेकिन इससे डरना नहीं है. कोरोना महामारी में हौसला बनाए रखना होगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इसे हराया जा सकता है.
कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पूरा पालन
वहीं, भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोरोना के खतरनाक प्रकोप से कई लोगों के परिवार उजड़ गए हैं. ऐसे में उन्होंने पूजा पाठ हवन कर यह मन्नतें मांगी है कि शांतिपूर्वक ढंग से लोग अपने घरों में रह सके और किसी का घर ना उजड़े. वहीं, महिलाओं ने लोगों से भी अपील की कि घरों में रहें सुरक्षित रहें मास्क का प्रयोग करें जब जरूरी कार्य हो तभी घर से कम निकलें. हम सभी को इस जंग को जीतना है और मिलकर प्रदेश की सरकारी गाइडलाइन का पालन करना है.
ये भी पढ़ें: निगम भंडारी ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर उठाए सवाल, सरकार पर बोला हमला