ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया गया गुरु पर्व, हजारों की संख्या में संगत ने सुनी गुरवाणी - दसम ग्रंथ की रचना

पांवटा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाश उत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. प्रकाश उत्सव के अवसर पर गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड से हजारों की संख्या में संगत ने गुरवाणी सुनी.

पांवटा साहिब में गुरु पर्व की धूम
Guru Parv celebrated in Paonta Sahib
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 7:39 PM IST

सिरमौर: पांवटा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाश उत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. प्रकाश उत्सव के अवसर पर गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड से हजारों की संख्या में संगत ने गुरवाणी सुनी.

वीडियो

प्रकाशोत्सव के लिए गुरुद्वारे को विशेष रूप से सजाया गया है. आगंतुओं के लिए दिनभर लंगर का इंतजाम किया गया. वहीं, रात में संगत के ठहरने के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने पांवटा साहिब में करीब 4 साल का समय बिताया था. उनके यहां प्रवास के बाद ही पांवटा साहिब शहर बसा था. यही कारण है कि पांवटा साहिब में सदियों से गुरुपर्व मनाने की परंपरा आज भी कायम है.

गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें गुरु थे. उन्होंने दसम ग्रंथ की रचना की थी. गुरु गोविंद सिंह ने जफरानामा, (एक चिट्ठी औरंगजेब को लिखी थी).

सिरमौर: पांवटा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाश उत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. प्रकाश उत्सव के अवसर पर गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड से हजारों की संख्या में संगत ने गुरवाणी सुनी.

वीडियो

प्रकाशोत्सव के लिए गुरुद्वारे को विशेष रूप से सजाया गया है. आगंतुओं के लिए दिनभर लंगर का इंतजाम किया गया. वहीं, रात में संगत के ठहरने के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने पांवटा साहिब में करीब 4 साल का समय बिताया था. उनके यहां प्रवास के बाद ही पांवटा साहिब शहर बसा था. यही कारण है कि पांवटा साहिब में सदियों से गुरुपर्व मनाने की परंपरा आज भी कायम है.

गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें गुरु थे. उन्होंने दसम ग्रंथ की रचना की थी. गुरु गोविंद सिंह ने जफरानामा, (एक चिट्ठी औरंगजेब को लिखी थी).

Intro:पावटा साहिब में धूमधाम से मनाया गुरुपर्व
समूचे उत्तर भारत से कौन से श्रद्धालु
पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली वालों चंडीगढ से पहुंची संगतें
संगत उनके रहने खाने पीने का गुरुद्वारे में समुचित इंतजामBody:
एंकर - दशम पिता, सरबंसदानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज द्वारा बसाई पांवटा साहिब नगरी में उनका 353 वा प्रकाश उत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है। प्रकाश उत्सव के पर जहां आज अखंड पाठ साहिब के भोग बड़े वही सुबह कार्यक्रमों की शुरूआत निशान साहिब झूला कर हुई। गुरुद्वारे के दरबार साहिब में रागी और ठाडी जत्थे गुरबाणी और श्री गुरु गोविंद सिंह जी की कार्यो का बखान कर संगतों को निहाल कर रहे हैं।

वीओ - गुरु की नगरी पावटा साहिब में दशम पिताश्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। दिन भर हिमाचल सहित हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली व चंडीगढ से आए हजारों श्रद्धालु श्री गुरु महाराज के चरणो में नतमस्तक हुए। प्रकाशोत्सव के लिए गुरुद्वारे को विशेष तौर पर सजाया गया है। आगंतुओं के लिए दिनभर लंगर का इंतजाम किया गया है। साथ ही रात्रि ठहराव के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए।
बाइट - हरभजन सिंह, उप प्रधान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

वीओ- पावटा साहिब गुरुद्वारे की मनोरमता और भव्यता से श्रद्धालु अपने आप को निहाल कर रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां अपनी मन की मुराद तो पूरी करते ही हैं साथ साथ ही उन्हें गुरुद्वारा परिसर में अनोखी मानसिक शांति और सुकून की भी प्राप्ति होती है। यह कारण है कि मानता साहिब गुरुद्वारे में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ थी जा रही है।
बाइट - श्रद्धालु।Conclusion:श्री गुरु गोविंद सिंह जी पता साहिब में लगभग 4 साल करवा किया था उनके यहां प्रवास के बाद ही पावटा साहिब शहर बसा था। यही कारण है कि पावटा साहिब में सदियों से ग्रुप पर मनाने की अनोखी परंपरा आज ही काम है सुबह अखंड पाठ साहिब के भोग के साथ ही कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। उसके बाद निशान साहिब सजाए गए और दरबार साहिब में दिनभर गुरुवाणी एवं भजन कीर्तन का दौर चला इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री गुरु चरणों में नतमस्तक हुए।
जगीर सिंह, मैनेजर गुरुद्वारा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.