ETV Bharat / state

जनधन खातों में पहुंची राशि से महिलाएं खुश, पीएम मोदी का जताया आभार

लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब और जरूरतमंदर लोगों तक आर्थिक मदद पहुंच रही है. जनधन खातों में सरकार द्वारा राशि पहुंचाने का दावा किया जा रहा है.

Government giving financial help to the poor in Sirmaur
जनधन खातों में पहुंची राशि से महिलाएं खुश
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 11:00 AM IST

नाहन: कोरोना महामारी के चलते देश में 3 मई तक मोदी सरकार ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है. 40 दिनों के इस लॉकडाउन के चलते गरीब तबके के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ है, लेकिन सरकार इस दिशा में भी कारगर कदम उठा रही है.

लोग कोरोना की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण घरों में ही कैद हैं. ऐसे समय में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आर्थिक मदद पहुंचा रही है. इसी के तहत जनधन खातों में सरकार द्वारा राशि पहुंचाने का दावा किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की टीम ने जब सरकार के इन दावों की हकीकत जानने के लिए सिरमौर जिला की आम्बवाला-सैनवाला पंचायत का दौरा किया, तो पाया कि कई ग्रामीणों को जनधन योजना में धनराशि मिली है. विशेषकर महिलाओं के जनधन खातों में इस महीने में 500-500 रुपये आ चुके हैं. इससे यह ग्रामीण महिलाएं जहां खुश हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त कर रही हैं, जो इस संकटकाल में भी उनका ध्यान रखे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

आम्बवाला-सैनवाला पंचायत के संतोष देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने अपना जनधन खाता खोला हुआ है और उनके खाते में 500 रूपये की राशि आई है, जिसके लिए वह सरकार का आभार व्यक्त करती हैं.

कुल मिलाकर मुश्किल की इस घड़ी में चल रहे लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सिरमौर जिला में भी जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: तनाव को दूर रखने के लिए योग सीखा रहा है यह शख्स, ऑनलाइन ही लग रही क्लास

नाहन: कोरोना महामारी के चलते देश में 3 मई तक मोदी सरकार ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है. 40 दिनों के इस लॉकडाउन के चलते गरीब तबके के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ है, लेकिन सरकार इस दिशा में भी कारगर कदम उठा रही है.

लोग कोरोना की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण घरों में ही कैद हैं. ऐसे समय में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आर्थिक मदद पहुंचा रही है. इसी के तहत जनधन खातों में सरकार द्वारा राशि पहुंचाने का दावा किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की टीम ने जब सरकार के इन दावों की हकीकत जानने के लिए सिरमौर जिला की आम्बवाला-सैनवाला पंचायत का दौरा किया, तो पाया कि कई ग्रामीणों को जनधन योजना में धनराशि मिली है. विशेषकर महिलाओं के जनधन खातों में इस महीने में 500-500 रुपये आ चुके हैं. इससे यह ग्रामीण महिलाएं जहां खुश हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त कर रही हैं, जो इस संकटकाल में भी उनका ध्यान रखे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

आम्बवाला-सैनवाला पंचायत के संतोष देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने अपना जनधन खाता खोला हुआ है और उनके खाते में 500 रूपये की राशि आई है, जिसके लिए वह सरकार का आभार व्यक्त करती हैं.

कुल मिलाकर मुश्किल की इस घड़ी में चल रहे लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सिरमौर जिला में भी जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: तनाव को दूर रखने के लिए योग सीखा रहा है यह शख्स, ऑनलाइन ही लग रही क्लास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.