ETV Bharat / state

सिरमौर के बड़यालटा में उड़ेंगे मानव परिंदे, सरकार की हरी झंडी - बड़यालटा में उड़ेंगे मानव परिंदे

सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के बड़यालटा स्थान को प्रदेश सरकार ने पैराग्लाइडिंग (paragliding ) के लिए हरी झंडी दे दी है. पर्यटन विभाग के निदेशक ने इस मामले में अधिसूचना जारी कर दी. राजगढ़ के सेरजगास के बाद पैराग्लाइडिंग के लिए बड़यालटा दूसरी साइट होगी, जिसे सरकार ने मंजूरी प्रदान की है.

सिरमौर के बड़यालटा में उड़ेंगे मानव परिंदे
सिरमौर के बड़यालटा में उड़ेंगे मानव परिंदे
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:17 AM IST

नाहन: सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के बड़यालटा स्थान को प्रदेश सरकार ने पैराग्लाइडिंग (paragliding ) के लिए हरी झंडी दे दी है. पर्यटन विभाग के निदेशक ने इस मामले में अधिसूचना जारी कर दी. राजगढ़ के सेरजगास के बाद पैराग्लाइडिंग के लिए बड़यालटा दूसरी साइट होगी, जिसे सरकार ने मंजूरी प्रदान की है.

ट्रायल सफर रहा: बीडीसी संगड़ाह के चेयरमैन मेला राम शर्मा ने बताया कि 4 अप्रैल को सरकार द्वारा माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट मनाली (Mountaineering Institute Manali) के निदेशक अविनाश नेगी के नेतृत्व में गठित पैराग्लाइडिंग तकनीकी कमेटी से बड़यालटा साइट पर पैराग्लाइडिंग के ट्रायल करवाए थे, जो सफल रहे. इस दौरान बीड-बिलिंग व सोलंग नाला के पायलट ज्योती, रंजीत, राजकुमार, दिनेश व धर्मेंद्र आदि ने यहां 25 मिनट तक की उड़ाने भरी थी.

वीडियो

आसमान में उड़ेंगे मानव परिंदे: डीसी सिरमौर के माध्यम से तकनीकी कमेटी की सिफारिशों को पर्यटन विभाग को भेजा था, जिसके आधार पर यहां पैराग्लाइडिंग की मंजूरी संबधी नोटिफिकेशन जारी की गई. बीडीसी अध्यक्ष मेला राम ने बताया कि सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद जल्द यहां बीड़-बिलिंग की भांति मानव परिंदे आसमान में उड़ते दिखाई देंगे.

पर्यटन मानचित्र पर उभरेगा इलाका: यहां प्रोफेशनल पैराग्लाइडिंग शुरू होने पर न केवल देश-विदेश के पर्यटकों को परिंदों की भांति आसमान में उड़ने का मौका मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को पैराग्लाइडिंग पायलट बनने का भी अवसर प्राप्त होगा.साथ ही इससे काफी लोगों को रोजगार भी मिलेगा. कुल मिलाकर पैराग्लाइडिंग शुरू होने से यह दुर्गम इलाका विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभर कर सामने आ सकेगा और इससे क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ेगी.

सरकार की मंजूरी: सिरमौर के सहायक पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि बड़यालटा साइट को पैराग्लाइडिंग के लिए सरकार ने मंजूरी प्रदान की है. इससे पहले राजगढ़ की सेरजगास साइट को भी मंजूरी मिल चुकी है, जहां कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि अब बड़यालटा में पैराग्लाइडिंग हो सकेगी. इससे क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा.

ये भी पढ़ें : 22 जून से 3 जुलाई तक स्लोवेनिया में आयोजित होगी अंडर 20 वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप

नाहन: सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के बड़यालटा स्थान को प्रदेश सरकार ने पैराग्लाइडिंग (paragliding ) के लिए हरी झंडी दे दी है. पर्यटन विभाग के निदेशक ने इस मामले में अधिसूचना जारी कर दी. राजगढ़ के सेरजगास के बाद पैराग्लाइडिंग के लिए बड़यालटा दूसरी साइट होगी, जिसे सरकार ने मंजूरी प्रदान की है.

ट्रायल सफर रहा: बीडीसी संगड़ाह के चेयरमैन मेला राम शर्मा ने बताया कि 4 अप्रैल को सरकार द्वारा माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट मनाली (Mountaineering Institute Manali) के निदेशक अविनाश नेगी के नेतृत्व में गठित पैराग्लाइडिंग तकनीकी कमेटी से बड़यालटा साइट पर पैराग्लाइडिंग के ट्रायल करवाए थे, जो सफल रहे. इस दौरान बीड-बिलिंग व सोलंग नाला के पायलट ज्योती, रंजीत, राजकुमार, दिनेश व धर्मेंद्र आदि ने यहां 25 मिनट तक की उड़ाने भरी थी.

वीडियो

आसमान में उड़ेंगे मानव परिंदे: डीसी सिरमौर के माध्यम से तकनीकी कमेटी की सिफारिशों को पर्यटन विभाग को भेजा था, जिसके आधार पर यहां पैराग्लाइडिंग की मंजूरी संबधी नोटिफिकेशन जारी की गई. बीडीसी अध्यक्ष मेला राम ने बताया कि सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद जल्द यहां बीड़-बिलिंग की भांति मानव परिंदे आसमान में उड़ते दिखाई देंगे.

पर्यटन मानचित्र पर उभरेगा इलाका: यहां प्रोफेशनल पैराग्लाइडिंग शुरू होने पर न केवल देश-विदेश के पर्यटकों को परिंदों की भांति आसमान में उड़ने का मौका मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को पैराग्लाइडिंग पायलट बनने का भी अवसर प्राप्त होगा.साथ ही इससे काफी लोगों को रोजगार भी मिलेगा. कुल मिलाकर पैराग्लाइडिंग शुरू होने से यह दुर्गम इलाका विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभर कर सामने आ सकेगा और इससे क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ेगी.

सरकार की मंजूरी: सिरमौर के सहायक पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि बड़यालटा साइट को पैराग्लाइडिंग के लिए सरकार ने मंजूरी प्रदान की है. इससे पहले राजगढ़ की सेरजगास साइट को भी मंजूरी मिल चुकी है, जहां कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि अब बड़यालटा में पैराग्लाइडिंग हो सकेगी. इससे क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा.

ये भी पढ़ें : 22 जून से 3 जुलाई तक स्लोवेनिया में आयोजित होगी अंडर 20 वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.