ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन गोबिंदगढ़ के लोगों ने DC को भेजी ई-मेल, समस्याओं से करवाया अवगत

नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले के लोगों ने उपायुक्त सिरमौर को ई-मेल के जरिये अपनी समस्याओं से अवगत करवाया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गोबिंदगढ़ से संबंधित आगामी रणनीति के बारे में भी जानकारी मांगी है.

Gobindgarh Containment Zone People sent mail to DC
फोटो
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 8:10 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले के लोगों ने रविवार को ई-मेल के माध्यम से डीसी सिरमौर से कंटेनमेंट जोन से संबंधित प्रशासन की आगामी रणनीति को लेकर जहां सवाल पूछे है, वहीं क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को अपनी समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया.

बता दें कि 15 जुलाई से 31 जुलाई तक व्यापाक स्तर पर कोरोना की मार झेल चुके गोबिंदगढ़ मोहल्ला को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. इसी के तहत संबंधित क्षेत्र के शिक्षित तबके ने डीसी सिरमौर को एक ई-मेल भेज यह सवाल पूछा है कि आखिर कब तक गोबिंदगढ़ मोहल्ला को सील रखा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

पिछले तकरीबन 25 दिनों से गोबिंदगढ़ के लोग घरों में ही कैद हैं. जिसके चलते स्थानीय युवाओं ने प्रशासन से यह जानकारी भी मांगी है कि मोहल्ले को अनलॉक करने के लिए क्या रणनीति बनाई जा रही है. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के उन लोगों की समस्याओं को भी उजागर किया है, जिनका घर रोजाना की दिहाड़ी से ही चलता है.

स्थानीय निवासी शेर सिंह ने बताया कि आज डीसी सिरमौर को स्थानीय निवासियों की तरफ से एक ई-मेल भेजी गई है. उन्होंने कंटेनमेंट जोन में स्थानीय लोगों को प्रशासन द्वारा दी गई मदद के लिए डीसी सिरमौर का आभार व्यक्त किया है. साथ ही डीसी से यह जानकारी भी मांगी है कि जिला प्रशासन की अब मोहल्ला गोबिंदगढ़ को लेकर आगे की क्या रणनीति है.

गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों ने जिला प्रशासन से यहां के दिहाड़ीदार लोगों की समस्याओं को भी उठाया है. स्थानीय निवासी शेर सिंह ने बताया कि गोबिंदगढ़ मोहल्ले में बहुत से परिवार ऐसे हैं, जो इस वक्त आर्थिक तंगी में गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर में यह सर्वविधित है कि अधिकतर मोहल्ले के लोगों का खर्चा रोजाना कमाकर शाम को ही खर्च हो जाता है.

गोबिंदगढ़ के स्थानीय लोगों ने डीसी सिरमौर से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह क्षेत्रवासियों की समस्या का जल्द से जल्द से समाधान कर इस बाबत लोगों को अवगत करवाएं.

गौर रहे कि गोबिंदगढ़ मोहल्ले से 175 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिनमें काफी संख्या में लोग ठीक हो चुके हैं. अहम बात यह है कि इस क्षेत्र में अधिकांश लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, ऐसे में अब स्थानीय निवासियों द्वारा जिला प्रशासन को समस्याओं से अवगत करवाया गया है. देखना यह होगा कि जिला प्रशासन का अब इस ई-मेल को लेकर क्या जवाब आता है.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने जाना हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल, अधिकारियों से मांगे सुझाव

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले के लोगों ने रविवार को ई-मेल के माध्यम से डीसी सिरमौर से कंटेनमेंट जोन से संबंधित प्रशासन की आगामी रणनीति को लेकर जहां सवाल पूछे है, वहीं क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को अपनी समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया.

बता दें कि 15 जुलाई से 31 जुलाई तक व्यापाक स्तर पर कोरोना की मार झेल चुके गोबिंदगढ़ मोहल्ला को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. इसी के तहत संबंधित क्षेत्र के शिक्षित तबके ने डीसी सिरमौर को एक ई-मेल भेज यह सवाल पूछा है कि आखिर कब तक गोबिंदगढ़ मोहल्ला को सील रखा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

पिछले तकरीबन 25 दिनों से गोबिंदगढ़ के लोग घरों में ही कैद हैं. जिसके चलते स्थानीय युवाओं ने प्रशासन से यह जानकारी भी मांगी है कि मोहल्ले को अनलॉक करने के लिए क्या रणनीति बनाई जा रही है. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के उन लोगों की समस्याओं को भी उजागर किया है, जिनका घर रोजाना की दिहाड़ी से ही चलता है.

स्थानीय निवासी शेर सिंह ने बताया कि आज डीसी सिरमौर को स्थानीय निवासियों की तरफ से एक ई-मेल भेजी गई है. उन्होंने कंटेनमेंट जोन में स्थानीय लोगों को प्रशासन द्वारा दी गई मदद के लिए डीसी सिरमौर का आभार व्यक्त किया है. साथ ही डीसी से यह जानकारी भी मांगी है कि जिला प्रशासन की अब मोहल्ला गोबिंदगढ़ को लेकर आगे की क्या रणनीति है.

गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों ने जिला प्रशासन से यहां के दिहाड़ीदार लोगों की समस्याओं को भी उठाया है. स्थानीय निवासी शेर सिंह ने बताया कि गोबिंदगढ़ मोहल्ले में बहुत से परिवार ऐसे हैं, जो इस वक्त आर्थिक तंगी में गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर में यह सर्वविधित है कि अधिकतर मोहल्ले के लोगों का खर्चा रोजाना कमाकर शाम को ही खर्च हो जाता है.

गोबिंदगढ़ के स्थानीय लोगों ने डीसी सिरमौर से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह क्षेत्रवासियों की समस्या का जल्द से जल्द से समाधान कर इस बाबत लोगों को अवगत करवाएं.

गौर रहे कि गोबिंदगढ़ मोहल्ले से 175 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिनमें काफी संख्या में लोग ठीक हो चुके हैं. अहम बात यह है कि इस क्षेत्र में अधिकांश लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, ऐसे में अब स्थानीय निवासियों द्वारा जिला प्रशासन को समस्याओं से अवगत करवाया गया है. देखना यह होगा कि जिला प्रशासन का अब इस ई-मेल को लेकर क्या जवाब आता है.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने जाना हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल, अधिकारियों से मांगे सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.