नाहन: हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की 50वीं वर्षगांठ जिला मुख्यालय नाहन में भी मनाई गई. इस अवसर पर जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी ने जहां ध्वजारोहण किया. वहीं, हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित किए.
दरअसल प्रदेश निर्माता डॉ. वाईएस परमार के गृह जिला सिरमौर में हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर नाहन स्थित कांग्रेस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान जहां कांग्रेसी नेताओं ने तिरंगा फहराया, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और हिमाचल निर्माता डा. वाईएस परमार के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
प्रदेशवासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई दी
मीडिया से बात करते हुए पच्छाद के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीआर मुसाफिर ने सभी प्रदेशवासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जो 50वीं जयंती मनाई जा रही है, वह डॉ. वाईएस परमार की देन है.
'प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है'
उन्होंने कहा कि इन 50 वर्षों में हिमाचल प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और आने वाले समय में भी हिमाचल विकास की राह पर आगे बढ़ कर डॉ. वाईएस परमार के सपने को साकार कर सके. इसके लिए सभी को प्रयास करने चाहिए. कार्यक्रम में शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह सहित जिला के अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को किया याद, वीरभद्र सिंह पर बोला जुबानी हमला