राजगढ़ः पच्छाद उप मण्डल की ग्राम पंचायत सराहां में आज आयुष विभाग की ओर से बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 250 से ज्यादा लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. इसके अतिरिक्त 146 लोगों की रक्त जांच की गई. यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजेंद्र देव शर्मा ने दी.
आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्वति सबसे पुरानी चिकित्सा पद्वति
यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र देव शर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्वति सबसे पुरानी चिकित्सा पद्वति है. इस पद्वति से इलाज के कोई दुष्परिणाम भी नहीं है और आयुर्वेदिक दवाओं से रोगों का स्थाई इलाज हो जाता है.
कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील
वहीं, खण्ड चिकित्सा अधिकारी संदीप शर्मा ने कोविड-19 के मद्देनजर ग्रामीणों से 2 गज की दूरी अपनाने, नियमित मास्क पहनने व सैनिटाइजर के इस्तेमाल व अच्छे से अपने हाथ धोने का संदेश दिया. उन्होनें ग्रामीणों कोरोना महामारी में आयुर्वेद के योगदान के बारे में अवगत करवाया.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का हंगामा, सत्तापक्ष और विपक्ष में धक्का मुक्की
ये भी पढ़ें: बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का हंगामा