ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय रेणुका की चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रभजोत का धमाल, दूसरे कलाकारों ने भी किया कमाल

अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को थिरकने पर मजबूर किया. वहीं, उतराखंड के जौनसार की लोक कला ने लोगों को मंत्र मुग्ध किया.

author img

By

Published : Nov 11, 2019, 11:42 PM IST

गीता भारद्धाज के नाम रही अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या

नाहन: अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रभजोत सिंह और गीता भारद्वाज ने अपनी मधुर आवाज से धमाल मचाया. इसके साथ ही स्थानीय कलाकार चन्द्र मोहन ठाकुर, राजेश मलिक और किशन वर्मा ने भी खूब रंग जमाया.

अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला International Renuka Fair
अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रभजोत सिंह ने मचाया धमाल.

इस सांस्कृतिक संध्या में डीडी सहगल ने 'तुम्हारे शहर का मौसब बड़ा सुहाना लगे' गजल की बेहतरीन प्रस्तुति दी. इस संध्या में मुख्य कलाकार गीता भारद्वाज के डोगरी, पंजाबी और कांगडी गानों पर दर्शक झूमते नजर आए. स्टार कलाकार पंजाबी गायक प्रभजोत सिंह ने फिल्मी और पंजाबी गाने गाकर समां बांधा.

कार्यक्रम में जौनसारी लोक कला समिति के कलाकारों ने उतराखंड के जौनसार की लोक कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया. दोपहर में भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कवि सम्मेलन में स्थानीय कवि व साहित्यकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी.

नाहन: अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रभजोत सिंह और गीता भारद्वाज ने अपनी मधुर आवाज से धमाल मचाया. इसके साथ ही स्थानीय कलाकार चन्द्र मोहन ठाकुर, राजेश मलिक और किशन वर्मा ने भी खूब रंग जमाया.

अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला International Renuka Fair
अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रभजोत सिंह ने मचाया धमाल.

इस सांस्कृतिक संध्या में डीडी सहगल ने 'तुम्हारे शहर का मौसब बड़ा सुहाना लगे' गजल की बेहतरीन प्रस्तुति दी. इस संध्या में मुख्य कलाकार गीता भारद्वाज के डोगरी, पंजाबी और कांगडी गानों पर दर्शक झूमते नजर आए. स्टार कलाकार पंजाबी गायक प्रभजोत सिंह ने फिल्मी और पंजाबी गाने गाकर समां बांधा.

कार्यक्रम में जौनसारी लोक कला समिति के कलाकारों ने उतराखंड के जौनसार की लोक कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया. दोपहर में भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कवि सम्मेलन में स्थानीय कवि व साहित्यकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी.

Intro:नाहन। अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार प्रबजोत सिंह और गीता भारद्धाज ने अपनी मधुर आवाज से धमाल मचाया। इसके अतिरिक्त स्थानीय कलाकार चन्द्र मोहन ठाकुर, राजेश मलिक और किशन वर्मा ने खूब भी रंग जमाया।
Body:इस सांस्कृतिक संध्या में डी0डी0 सहगल ने “तुम्हारे शहर का मौसब बड़ा सुहाना लगे” गजल की बेहतरीन प्रस्तुती दी। इस संध्या में मुख्य कलाकार गीता भारद्धाज ने “सिटी बजाए-बीच सड़क में हाय नाम मेरा पुकारे” फिल्मी गीत गाते ही दर्शक सिटी बजाते नजर आए। गीता भारद्वाज ने डोगरी पंजाबी और कांगडी गीत धोबन पानीयों जो चली री गीत भी गाए जैसे ही गीता भारद्वाज ने नाटीयां गानी आरंभ की दर्शक नाटी पर झूमते नजर आए ।
स्टार कलाकार पंजाबी गायक प्रबजोत सिंह ने मंच सम्भाला और ”एक हसीना थी” से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की और गुलाबी आखंे जो तेरी देखी, पूरा लंदन ठुमकदा, मै जट यमला-पगला दीवाना फिल्मी गीत और पंजाबी गाने गा कर समां बांधे रखा।
कार्यक्रम में जौनसारी लोक कला समीति के कलाकारों ने उतराखंड के जौनसार की लोक कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया तथा दोपहर में कवि सम्मेलन का आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें अंर्तराष्ट्रीय मंच पर स्थानीय कवि एवं साहित्यकारों ने अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत करने का अवसर मिला।
इस अवसर पर रेणुका विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी, पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, सदस्य सचिव एवं एसडीएम नाहन विवेक शर्मा एंव रेणुका विकास बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.