ETV Bharat / state

47 साल पुराने दोस्त से मिलकर भावुक हुए पूर्व CM शांता कुमार, आपातकाल के दौरान हुई थी मुलाकात

1975 में शांता कुमार को इमरजेंसी के दौरान नाहन जेल में बंद किया गया था. जहां उन्होंने 19 महीने का समय बिताया. इसी दौरान उनकी दोस्ती देवेंद्र नाम के व्यक्ति से हुई जो उन्हें जेल में रहने के दौरान अपने ढाबे से अक्सर खाना ले जाया करते थे.

Shanta Kumar met 47-year-old friend
Shanta Kumar met 47-year-old friend
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 7:08 AM IST

नाहनः शनिवार को हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार नाहन दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सुबह करीब सवा 10 बजे पूर्व सीएम शांता कुमार का काफिला अचानक मालरोड पर एक ढ़ाबे के सामने रुक गया. दरअसल यहां वो अपने 47 साल पुराने दोस्त देवेंद्र चौधरी से मुलाकात करने रुके. देवेंद्र ने ढाबे पर पहुंचने पर शांता कुमार का जोरदार स्वागत किया.

बता दें कि 1975 में शांता कुमार को एमरजेंसी के दौरान नाहन जेल में बंद किया गया था. जहां उन्होंने 19 महीने का समय बिताया. इस दौरान उनकी दोस्ती देवेंद्र नाम के व्यक्ति से हुई जो उन्हें जेल में रहने के दौरान अपने ढाबे से अक्सर खाना ले जाया करते थे.

मुलाकात के बाद काफी देर तक पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र चौधरी के बेटे दुर्गेंश द्वारा चलाए जाने वाले ढाबे पर रूके. इस मुलाकात के दौरान दोनों दोस्त गले मिले और पुराने दिनों को याद किया. ढाबे पर समय बिताने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री शांता कुमार ने गुरुद्वारे का रुख किया. इसके बाद वह सेंट्रल जेल पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने आपातकाल के दौरान आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में बिताए 19 महीनों की यादें ताजा की. सुबह करीब 11 बजे वह नाहन जेल पहुंचे और उस कमरे में गए, जहां वह 19 महीने तक बतौर कैदी रहे थे. इस दौरान वह भावुक भी हुए.

वीडियो.

बता दें कि अब उस कमरे में लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है. वर्ष 1975 में 25 जून को वह जेल गए थे. इसके बाद उनके साथ कमरे में रहने वालों का कुनबा बढ़ता गया. एक ही कमरे में 20 से 25 लोग थे. इनमें से कई पहले छूट गए, जबकि शांता कुमार ने पूरे 19 महीने यहां गुजारे.

शनिवार को जेल से बाहर निकलकर शांता कुमार ने कहा कि आपातकाल के दौरान एक कमरे की चारदीवारी में रहकर भी उनका हौसला नहीं टूटा. जेल में उन दिनों खूब साधना की, तपस्या की और चिंतन किया. उसी कमरे में चार पुस्तकें भी लिखीं.

पढ़ेंः हिमाचल का सिरदर्द: 3443 करोड़ के घाटे में डूबे निगम और बोर्ड, एक साल में बढ़ा 263 करोड़ घाटा

नाहनः शनिवार को हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार नाहन दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सुबह करीब सवा 10 बजे पूर्व सीएम शांता कुमार का काफिला अचानक मालरोड पर एक ढ़ाबे के सामने रुक गया. दरअसल यहां वो अपने 47 साल पुराने दोस्त देवेंद्र चौधरी से मुलाकात करने रुके. देवेंद्र ने ढाबे पर पहुंचने पर शांता कुमार का जोरदार स्वागत किया.

बता दें कि 1975 में शांता कुमार को एमरजेंसी के दौरान नाहन जेल में बंद किया गया था. जहां उन्होंने 19 महीने का समय बिताया. इस दौरान उनकी दोस्ती देवेंद्र नाम के व्यक्ति से हुई जो उन्हें जेल में रहने के दौरान अपने ढाबे से अक्सर खाना ले जाया करते थे.

मुलाकात के बाद काफी देर तक पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र चौधरी के बेटे दुर्गेंश द्वारा चलाए जाने वाले ढाबे पर रूके. इस मुलाकात के दौरान दोनों दोस्त गले मिले और पुराने दिनों को याद किया. ढाबे पर समय बिताने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री शांता कुमार ने गुरुद्वारे का रुख किया. इसके बाद वह सेंट्रल जेल पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने आपातकाल के दौरान आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में बिताए 19 महीनों की यादें ताजा की. सुबह करीब 11 बजे वह नाहन जेल पहुंचे और उस कमरे में गए, जहां वह 19 महीने तक बतौर कैदी रहे थे. इस दौरान वह भावुक भी हुए.

वीडियो.

बता दें कि अब उस कमरे में लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है. वर्ष 1975 में 25 जून को वह जेल गए थे. इसके बाद उनके साथ कमरे में रहने वालों का कुनबा बढ़ता गया. एक ही कमरे में 20 से 25 लोग थे. इनमें से कई पहले छूट गए, जबकि शांता कुमार ने पूरे 19 महीने यहां गुजारे.

शनिवार को जेल से बाहर निकलकर शांता कुमार ने कहा कि आपातकाल के दौरान एक कमरे की चारदीवारी में रहकर भी उनका हौसला नहीं टूटा. जेल में उन दिनों खूब साधना की, तपस्या की और चिंतन किया. उसी कमरे में चार पुस्तकें भी लिखीं.

पढ़ेंः हिमाचल का सिरदर्द: 3443 करोड़ के घाटे में डूबे निगम और बोर्ड, एक साल में बढ़ा 263 करोड़ घाटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.