पांवटा साहिबः पांवटा साहिब में यमुना नदी के किनारे वन क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को नदी किनारे कूड़ा फेंकने पहुंचे दो वाहनों को विभागीय टीम ने मौके पर पकड़ा. दोनों वाहनों के संचालकों पर मौके पर ही 30 हजार का जुर्माना लगाया गया है.
डीएफओ के आदेश पर हुई कार्रवाई
पांवटा साहिब के यमुना घाट के आसपास शहर कूड़ा फेंका जा रहा था. वन विभाग की टीम ने डीएफओ के आदेशों के बाद मौके पर पहुंचे और दो वाहनों को यमुना नदी के किनारे कूड़ा फेंकने पर 30 हजार का जुर्माना लगाया गया है. पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है 30 हजार जुर्माना राशि वसूली है. दो वाहनों को भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर