ETV Bharat / state

सिरमौर में गौशाला पर बिजली गिरी, पांच पशुओं की मौत - सिरमौर में गौशाला पर बिजली गिरी

जिला सिरमौर में देर रात एक गौशाला पर बिजली गिरने से 5 पशुओं की मौत हो (Lightning fell in Sirmour)गई. इससे ओमदत्त को नुकसान हुआ और उसने मुआवजे की मांग की है. वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई. दरअसल देर रात बारिश के बिजली गिरने से नहरसवार पंचायत के मनारिया मड़ीधार में ओमदत्त की गौशाला पर बिजली गिर (Lightning strike cowshed in Sirmaur)गई. इस घटना में 5 पशुओं की मौत हो गई. वहीं ,गौशाला को भी नुकसान पहुंचा.

Lightning strike cowshed in Sirmaur
सिरमौर में गौशाला पर बिजली गिरी
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 4:35 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर में देर रात गौशाला पर बिजली गिरने से 5 पशुओं की मौत हो (Lightning fell in Sirmour) गई. इससे ओमदत्त को नुकसान हुआ और उसने मुआवजे की मांग की है. वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई. दरअसल देर रात बारिश के बिजली गिरने से नहरसवार पंचायत के मनारिया मड़ीधार में ओमदत्त की गौशाला पर बिजली गिर (Lightning struck cowshed in Sirmaur) गई. इस घटना में 5 पशुओं की मौत हो गई. वहीं ,गौशाला को भी नुकसान पहुंचा.

आज पंचायत प्रधान अनिता देवी, उपप्रधान देशराज, वार्ड सदस्य सहित पशु चिकित्सक ने मौके का दौरा किया. प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की गुहार लगाई. वहीं, पीड़ित ओमदत्त ने बताया कि घटना में उन्हें काफी नुकसान हुआ. बिजली गिरने की पुष्टि बीडीसी नाहन की अध्यक्ष अनिता शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि देर रात उनकी गृह पंचायत में हुई इस घटना में ओमदत्त के 5 पशुओं की मौत हो गई, जिसमें 4 गाय व एक भैंस शामिल है.

नाहन: जिला सिरमौर में देर रात गौशाला पर बिजली गिरने से 5 पशुओं की मौत हो (Lightning fell in Sirmour) गई. इससे ओमदत्त को नुकसान हुआ और उसने मुआवजे की मांग की है. वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई. दरअसल देर रात बारिश के बिजली गिरने से नहरसवार पंचायत के मनारिया मड़ीधार में ओमदत्त की गौशाला पर बिजली गिर (Lightning struck cowshed in Sirmaur) गई. इस घटना में 5 पशुओं की मौत हो गई. वहीं ,गौशाला को भी नुकसान पहुंचा.

आज पंचायत प्रधान अनिता देवी, उपप्रधान देशराज, वार्ड सदस्य सहित पशु चिकित्सक ने मौके का दौरा किया. प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की गुहार लगाई. वहीं, पीड़ित ओमदत्त ने बताया कि घटना में उन्हें काफी नुकसान हुआ. बिजली गिरने की पुष्टि बीडीसी नाहन की अध्यक्ष अनिता शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि देर रात उनकी गृह पंचायत में हुई इस घटना में ओमदत्त के 5 पशुओं की मौत हो गई, जिसमें 4 गाय व एक भैंस शामिल है.

ये भी पढ़ें : Teenagers vaccine in Himachal: हमीरपुर में 23 हजार बच्चों का लगी वैक्सीन, जल्द पूरा होगा लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.