नाहन: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में जल्द ही लड़कियों के लिए क्रिकेट अकादमी खुलने जा रही है, जिसकी मंजूरी हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन ने दी है. लिहाजा अब जिला में लड़कियां भी क्रिकेट के गुर सीख पाएंगी. इसके अलावा नाहन में भी एक क्रिकेट अकादमी स्वीकृत की गई है. पांवटा साहिब में खुलने वाली लड़कियों की अकादमी सहित अब जिला में कुल 6 क्रिकेट अकादमियां हो जाएंगी.
पांवटा साहिब में क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला
दरअसल प्रदेश की लड़कियों में भी क्रिकेट में भविष्य बनाने की अपार संभावना मौजूद हैं, लेकिन बावजूद इसके बेहद कम ही लड़कियां इस दिशा में आगे बढ़ी हैं. क्रिकेट के प्रति लड़कियों की रुचि बढ़ाने व उन्हें इस खेल की बारीकियां सीखाने के लिए पांवटा साहिब में जिला की पहली क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला लिया गया है.
प्रदेश में 70 क्रिकेट अकादमी खोलने का निर्णय
सिरमौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने सराहां में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में 70 क्रिकेट अकादमी खोलने का निर्णय हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लिया गया था, जिसमें से 4 अकादमी सिरमौर में भी खोली गई हैं. इसके अलावा नाहन व पांवटा साहिब में 2 ओर क्रिकेट अकादमी की मंजूरी मिली है, जिसमें एक नाहन के अरिहंत स्कूल व दूसरी पांवटा साहिब कन्या स्कूल में खोली जाएगी. उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में खुलने वाली अकादमी केवल लड़कियों के लिए ही होगी, जहां पर वह क्रिकेट की बारीकियां सीख पाएंगी.
इनके बीच खेले गए क्रिकेट मैच
इससे पूर्व सराहां में आयोजित क्रिकेट अकादमी में इंटर क्रिकेट अकादमियों के बीच क्रिकेट मैच भी खेले गए, जिसमें लड़कियों के हिस्सा लेने पर सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन ने इसे बेहतर प्रयास करार दिया.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण: हिमाचल में 70 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों में लगेगा टीका