नाहन: बंजार बस हादसे से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद परिवहन विभाग ने भी सख्त रवैया अपना लिया है. विभाग अब बसों में ओवरलोडिंग के मामलों में जरा भी ढील बरतने के मूड में नहीं है.
विभाग ने सिरमौर जिला में करीब 48 ऐसे रूट चयनित किए हैं, जहां ओवरलोडिंग होती है.
परिवहन विभाग ने बसों में ओवरलोडिंग रोकने के लिए निजी बस मालिकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. विभाग लगातार सरकारी व प्राइवेट बसों के चालकों व परिचालकों को इस दिशा में जागरूक भी कर रहा है.
एआरटीओ सोना चौहान का मानना है कि बस हादसों का मुख्य कारण ओवरलोडिंग होता है. पहाड़ी क्षेत्रों में ओवरलोडिंग घातक साबित होती है, जिसे रोकना बेहद जरूरी है. उन्होंने चालकों व परिचालकों से ओवरलोडिंग न करने की अपील की. वहीं, लोगों से अनुरोध किया कि बस की छतों पर सफर न करें.
सोना चौहान ने बताया कि प्रदेश में सर्वे किया जा रहा है. सिरमौर जिला में विभाग रूट चयनित कर चुका है. करीब 48 रूट ऐसे हैं, जिन्हें चयनित किया गया है. इन रूटों पर ज्यादातर ओवरलोडिंग के मामले सामने आ रहे हैं.वहीं,15 नए रूट चयनित किए गए हैं, जहां पर बसें चलाई जा सकती हैं. उन्होंने बताया कि बसों में सीटिंग के अलावा 25 प्रतिशत तक सवारियां ले जाई जा सकती हैं, लेकिन छत पर कोई भी सवारी सफर न करे.