नाहनःकिसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर नाहन में हिमाचल किसान सभा के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया और सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया. किसान मांग कर रहे है कि किसानों के मुद्दे को राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करें.
दरअसल हिमाचल किसान सभा ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. किसानों का कहना है कि प्रदेश और केंद्र में चाहे कोई भी सरकार रही हो, पिछले लंबे समय से ही किसानों बागवानों की अनदेखी हुई है. नाहन में किसान सभा के बैनर तले विरोध रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भी हिस्सा लिया.
रैली के बाद किसान सभा ने डीसी के जरिए सीएम को एक ज्ञापन भी भेजा, जिसमें किसानों की प्रमुख मांगों को शामिल किया गया है. किसानों का कहना है कि न तो उन्हें फसलों का समर्थन मूल्य मिल पा रहा है और न ही लंबे समय से चली आ रही जंगली जानवरों की समस्या का समाधान हो पा रहा है.
किसान सभा ने मांग की है कि लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां किसानों से जुड़े मुद्दे को अपने चुनावी घोषणा पत्रों में शामिल करे. हिमाचल किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा ने कहा कि जो राजनीतिक पार्टी किसानों से जुड़े मुद्दे को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी और इसे पूरा करने का आश्वासन देगी, उन्हें किसानों का समर्थन मिलेगा.
कुल मिलाकरचुनावी समय में किसान सभा किसानों से जुड़े मुद्दों को उठा रही है. देखना ये होगा कि कौन सी राजनीतिक पार्टी किसानों से जुड़े मुद्दों को उठाती है और किस को किसानों का साथ मिल पाता है.