ETV Bharat / state

लोकतंत्र जिंदाबाद : पिता की अर्थी को कंधा देने से पहले परिवार ने किया मतदान

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदान चल रहा है, लेकिन सिरमौर जिले के गोजर पंचायत में एक बेटा परिवार सहित पिता की अर्थी को कंधा देने से पहले मतदान करने पहुंचा. (himachal assembly election 2022)

आंखों में पिता की मौत के आंसू
आंखों में पिता की मौत के आंसू
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 2:35 PM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल में मतदान को लेकर अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. जो लोकतंत्र के इस पर्व की मजबूती की गवाह हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सिरमौर जिले के पांवटा साहिब से आई है. जहां एक परिवार ने पिता के अंतिम संस्कार से पहले मतदान किया. ये तस्वीरें बताती हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र क्यों कहती हैं. इस परिवार ने पहले लोकतंत्र के महापर्व में आहुति दी और फिर पिता का अंतिम संस्कार किया. (himachal assembly election 2022)

बेटा-बहू और बेटी ने डाला वोट: जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की गोजर पंचायत के डोडली बूथ पर एक ऐसा परिवार भी वोट डालने पहुंचा था जिसके घर पर बीती रात मौत हुई थी. गोजर पंचायत के रणबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात बीमारी के कारण कश्मीरी लाल की मौत हो गई थी. वह डोडली गांव के रहने वाले थे, कश्मीरी लाल की मौत के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही थी, लेकिन बेटे ने पहले मतदान किया और फिर पिता की अर्थी को कंधा दिया. कश्मीरी लाल के बेटे के अलावा बहू और बेटी ने भी मतदान किया है. (Family casts vote before father funeral)

वोट डालने के बाद अंतिम संस्कार की रस्म: मतदान के बाद परिवार ने घर पहुंचकर कश्मीरी लाल के अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की. इस तरह परिवार ने मतदान को सर्वोच्च कार्य का दर्जा देकर एक मिसाल पेश की है. पहले मतदान, फिर जलपान कहने वाले तो कई मिलेंगे लेकिन इस परिवार ने जो उदाहरण पेश किया है वही लोकतंत्र की मजबूती का आधार है. बता दें कि 5 नवंबर को देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का 105 साल की उम्र में निधन हो गया था. लेकिन इससे पहले 2 नवंबर को ही वो अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. श्याम सरन नेगी ने घर से ही मतदान किया और एक बार फिर देश के युवाओं को वोटिंग के प्रति जागरुक किया था. आजादी के बाद श्याम सरन नेगी ने हर चुनाव में वोट करते हुए कुल 34 बार मतदान किया और आखिरी सांस लेने से पहले अपना आखिरी वोट भी डाल गए. ऐसी मिसालें ही देश के लोकतंत्र को मजबूत करती हैं. (vote before funeral)

पांवटा साहिब: हिमाचल में मतदान को लेकर अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. जो लोकतंत्र के इस पर्व की मजबूती की गवाह हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सिरमौर जिले के पांवटा साहिब से आई है. जहां एक परिवार ने पिता के अंतिम संस्कार से पहले मतदान किया. ये तस्वीरें बताती हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र क्यों कहती हैं. इस परिवार ने पहले लोकतंत्र के महापर्व में आहुति दी और फिर पिता का अंतिम संस्कार किया. (himachal assembly election 2022)

बेटा-बहू और बेटी ने डाला वोट: जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की गोजर पंचायत के डोडली बूथ पर एक ऐसा परिवार भी वोट डालने पहुंचा था जिसके घर पर बीती रात मौत हुई थी. गोजर पंचायत के रणबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात बीमारी के कारण कश्मीरी लाल की मौत हो गई थी. वह डोडली गांव के रहने वाले थे, कश्मीरी लाल की मौत के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही थी, लेकिन बेटे ने पहले मतदान किया और फिर पिता की अर्थी को कंधा दिया. कश्मीरी लाल के बेटे के अलावा बहू और बेटी ने भी मतदान किया है. (Family casts vote before father funeral)

वोट डालने के बाद अंतिम संस्कार की रस्म: मतदान के बाद परिवार ने घर पहुंचकर कश्मीरी लाल के अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की. इस तरह परिवार ने मतदान को सर्वोच्च कार्य का दर्जा देकर एक मिसाल पेश की है. पहले मतदान, फिर जलपान कहने वाले तो कई मिलेंगे लेकिन इस परिवार ने जो उदाहरण पेश किया है वही लोकतंत्र की मजबूती का आधार है. बता दें कि 5 नवंबर को देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का 105 साल की उम्र में निधन हो गया था. लेकिन इससे पहले 2 नवंबर को ही वो अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. श्याम सरन नेगी ने घर से ही मतदान किया और एक बार फिर देश के युवाओं को वोटिंग के प्रति जागरुक किया था. आजादी के बाद श्याम सरन नेगी ने हर चुनाव में वोट करते हुए कुल 34 बार मतदान किया और आखिरी सांस लेने से पहले अपना आखिरी वोट भी डाल गए. ऐसी मिसालें ही देश के लोकतंत्र को मजबूत करती हैं. (vote before funeral)

ये भी पढ़ें : Exclusive Interview: राज नहीं रिवाज बदलने के लिए वोट कर रहा है हिमाचल: जेपी नड्डा

ये भी पढ़ें : काम से पहले वोट: करसोग में HRTC चालक ने बस रोक कर किया मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.