पांवटा साहिब: औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में विकास के नए आयामों को गति देने के लिए उद्योग लगाए गए हैं. वहीं, पांवटा साहिब में एक उद्योग पर मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगा है. इसकी शिकायत मजदूर नेता ने सीएम हेल्पलाइन पर की है.
मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने बताया कि मामला रामपुर घाट में एक हेल्थकेयर कंपनी में सामने आया है. ये कंपनी पिछले काफी लंबे समय से मजदूरों का शोषण कर रही है. मजदूरों ने अपनी समस्या कई बार उद्योग प्रबंधन के सामने रखी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
मजदूर नेता ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि हिमाचल सरकार के तय गए वेतन और भत्तों को देने में उद्योग प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है. इसके साथ ही कंपनी में कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. कंपनी अपने मनमाने तरीके से वर्करों से काम करवा रही है. अधिक से अधिक अधिक लाभ कमाने की होड़ में लगी हुई है.
वहीं, प्रदीप चौहान ने कहा कि विभाग इस मामले में कड़ा संज्ञान ले और मजदूरों का शोषण होने से बचाए. वर्करों का संपूर्ण वेतन व अन्य भत्ते समय पर दिए जाएं. उन्होंने कंपनी और संबंधित विभाग को चेताया कि यदि समय रहते कर्मचारियों के वेतन और भत्ते नहीं दिलाए गए तो कंपनी और विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.
वहीं उद्योग के मनीष बजाज अधिकारी से बात की तो उन्होंने सभी आरोपों को नकारा है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के प्रमोट हुए छात्रों को अंक दिए जाने का फार्मूला किया तैयार, आज जारी होगी अधिसूचना