ETV Bharat / state

कालाअंब में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की दबिश, 3 कंपनियों में मिली ये अनियमितताएं - Himachal Pradesh News in Hindi

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के दो उद्योगों में शनिवार दोपहर बाद राज्यकर एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा. पढ़ें पूरा मामला...

Excise department raid
कालाअंब में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की दबिश
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:20 PM IST

सिरमौर: राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने सिरमौर जिले के कालाअंब क्षेत्र में तीन उद्योगों का निरीक्षण किया. विभाग की इस कार्रवाई से उद्योगपतियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार ये तीनों कंपनियां पांच राज्यों में फैली लगभग 300 फर्मों के नेटवर्क का हिस्सा हैं. विभाग के मुताबिक इन 300 फर्मों ने 8300 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन कर 1500 करोड़ रुपये से अधिक के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया. इस नेटवर्क की फर्मों की नकद भुगतान के माध्यम से कर देनदारी लगभग नगण्य है और फर्मों ने बताया है कि उनके द्वारा की गई अधिकांश देनदारी इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से अदा कर दी गई है.

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग की आर्थिक खुफिया इकाई (ईआईयू) ने विभिन्न डेटा स्रोतों के माध्यम से डेटा की जांच की और इस निष्कर्ष पर पहुंची कि इन 300 संस्थाओं के बीच लेन-देन में काफी जटिलताएं हैं और इन्होंने नकली/अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए ही यह जाल बुना था. यूनुस ने बताया कि इस पैटर्न से यह भी सामने आया कि ये नई पंजीकृत इकाइयां बहुत कम समय में बड़ी मात्रा में लेन-देन की घोषण कर रही थीं और खुद ही रद्द करवा रही थीं. आपूर्ति श्रृंखला की शुरुआत में संस्थाओं ने कभी भी सरकार को कर का भुगतान नहीं किया.

इसके अतिरिक्त, आपूर्ति श्रृंखला की शुरुआत में बड़ी संख्या में संस्थाओं को कर अधिकारियों द्वारा पूर्वप्रभावी रूप से रद्द कर दिया गया है, जिससे पता लगता है कि इन फर्मों ने कागजों में जाली लेन-देन घोषित किया है. उन्होंने बताया कि इन फर्मों के कुछ भागीदार पहले भी कर चोरी की गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे. उन्होंने बताया कि कालाअंब में तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन जिलों के 24 अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तीसरी इकाई के सहयोग से दो संस्थाओं ने अन्य करदाताओं को 250 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का अनुचित लाभ पहुंचाया. उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क के विरुद्ध जीएसटी कानून के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Read Also- Operation Kaveri: सूडान से घर पहुंचे हिमाचल के ये लोग, केंद्र सरकार का जताया आभार

सिरमौर: राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने सिरमौर जिले के कालाअंब क्षेत्र में तीन उद्योगों का निरीक्षण किया. विभाग की इस कार्रवाई से उद्योगपतियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार ये तीनों कंपनियां पांच राज्यों में फैली लगभग 300 फर्मों के नेटवर्क का हिस्सा हैं. विभाग के मुताबिक इन 300 फर्मों ने 8300 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन कर 1500 करोड़ रुपये से अधिक के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया. इस नेटवर्क की फर्मों की नकद भुगतान के माध्यम से कर देनदारी लगभग नगण्य है और फर्मों ने बताया है कि उनके द्वारा की गई अधिकांश देनदारी इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से अदा कर दी गई है.

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग की आर्थिक खुफिया इकाई (ईआईयू) ने विभिन्न डेटा स्रोतों के माध्यम से डेटा की जांच की और इस निष्कर्ष पर पहुंची कि इन 300 संस्थाओं के बीच लेन-देन में काफी जटिलताएं हैं और इन्होंने नकली/अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए ही यह जाल बुना था. यूनुस ने बताया कि इस पैटर्न से यह भी सामने आया कि ये नई पंजीकृत इकाइयां बहुत कम समय में बड़ी मात्रा में लेन-देन की घोषण कर रही थीं और खुद ही रद्द करवा रही थीं. आपूर्ति श्रृंखला की शुरुआत में संस्थाओं ने कभी भी सरकार को कर का भुगतान नहीं किया.

इसके अतिरिक्त, आपूर्ति श्रृंखला की शुरुआत में बड़ी संख्या में संस्थाओं को कर अधिकारियों द्वारा पूर्वप्रभावी रूप से रद्द कर दिया गया है, जिससे पता लगता है कि इन फर्मों ने कागजों में जाली लेन-देन घोषित किया है. उन्होंने बताया कि इन फर्मों के कुछ भागीदार पहले भी कर चोरी की गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे. उन्होंने बताया कि कालाअंब में तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन जिलों के 24 अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तीसरी इकाई के सहयोग से दो संस्थाओं ने अन्य करदाताओं को 250 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का अनुचित लाभ पहुंचाया. उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क के विरुद्ध जीएसटी कानून के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Read Also- Operation Kaveri: सूडान से घर पहुंचे हिमाचल के ये लोग, केंद्र सरकार का जताया आभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.