ETV Bharat / state

मिलिए इन लड़कियों से, फौलादी है इनके हौंसले, सेना में भर्ती के लिए बहा रहीं पसीना - army recruitment

सिरमौर के शिल्ला गांव की करीबी 15 से 20 युवितयां सेना की जीडी ग्रुप में भर्ती होने के लिए दिन रात पसीना बहा रही है.  इन युवाओं को रिटायर्ड फौजी कर्म सिंह प्रशिक्षण दे रहे हैं.

युवाओं को प्रशिक्षण देते कर्म सिंह
author img

By

Published : May 27, 2019, 10:31 AM IST

नाहन: भारतीय सेना ने हाल ही में जनरल ड्यूटी (जीडी) में युवतियों की भर्ती को मंजूरी दी है. भर्ती के लिए मंजूरी मिलने के बाद युवतियां देश सेवा के लिए सेना में जाने के लिए तैयार हैं. सिरमौर के शिल्ला गांव की करीब 15 से 20 युवितयां सेना की जीडी ग्रुप में भर्ती होने के लिए दिन रात पसीना बहा रही है.

बता दें कि गांव में इन युवाओं को रिटायर्ड फौजी कर्म सिंह प्रशिक्षण दे रहे हैं. कर्म सिंह इन्हें न सिर्फ सेना में भर्ती की तैयारी करवा रहे हैं, बल्कि सेना की ट्रेनिंग के पैट्रन का भी कड़ा प्रशिक्षण भी दे रहे हैं. सेना में भर्ती होने के लिए लड़कों के साथ-साथ यहां लड़कियां भी 6 घंटे के कड़े प्रशिक्षण में खुद को तैयार कर रही हैं.

ex army man is giving training in sirmour
युवाओं को प्रशिक्षण देते कर्म सिंह

रिटायर्ड फौजी कर्म सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी को बेहद सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों की तरफ इस क्षेत्र में कम ध्यान दिया गया, लेकिन आज लड़कियां किसी से भी कम नहीं है. लड़कियां भी भर्ती के लिए अच्छी कोशिश कर रही हैं.

ex army man is giving training in sirmour
प्रशिक्षण करते युवा

वहीं, शिल्ला गांव की लड़कियों का कहना है कि गांव की लड़कियों को आर्मी में नहीं जाने दिया जाता है, इसलिए वे कुछ ऐसा करना चाहती हैं जो यहां किसी ने न किया हो ताकि जिले के साथ-साथ प्रदेश-देश का नाम भी रोशन हो सके.

जानकारी देते युवितयां और कर्म सिंह

नाहन: भारतीय सेना ने हाल ही में जनरल ड्यूटी (जीडी) में युवतियों की भर्ती को मंजूरी दी है. भर्ती के लिए मंजूरी मिलने के बाद युवतियां देश सेवा के लिए सेना में जाने के लिए तैयार हैं. सिरमौर के शिल्ला गांव की करीब 15 से 20 युवितयां सेना की जीडी ग्रुप में भर्ती होने के लिए दिन रात पसीना बहा रही है.

बता दें कि गांव में इन युवाओं को रिटायर्ड फौजी कर्म सिंह प्रशिक्षण दे रहे हैं. कर्म सिंह इन्हें न सिर्फ सेना में भर्ती की तैयारी करवा रहे हैं, बल्कि सेना की ट्रेनिंग के पैट्रन का भी कड़ा प्रशिक्षण भी दे रहे हैं. सेना में भर्ती होने के लिए लड़कों के साथ-साथ यहां लड़कियां भी 6 घंटे के कड़े प्रशिक्षण में खुद को तैयार कर रही हैं.

ex army man is giving training in sirmour
युवाओं को प्रशिक्षण देते कर्म सिंह

रिटायर्ड फौजी कर्म सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी को बेहद सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों की तरफ इस क्षेत्र में कम ध्यान दिया गया, लेकिन आज लड़कियां किसी से भी कम नहीं है. लड़कियां भी भर्ती के लिए अच्छी कोशिश कर रही हैं.

ex army man is giving training in sirmour
प्रशिक्षण करते युवा

वहीं, शिल्ला गांव की लड़कियों का कहना है कि गांव की लड़कियों को आर्मी में नहीं जाने दिया जाता है, इसलिए वे कुछ ऐसा करना चाहती हैं जो यहां किसी ने न किया हो ताकि जिले के साथ-साथ प्रदेश-देश का नाम भी रोशन हो सके.

जानकारी देते युवितयां और कर्म सिंह
Intro:नोट : संबंधित खबर के शॉट ओर बाइटस मेल की गई है जी, कृपया वहां से उठा लें

सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र में अब लड़कें ही नहीं, लड़कियां भी सेना के लिए हो रही तैयार 
-रिटायर्ड फौजी दे रहे सेना में भर्ती होने का प्रशिक्षण 
नाहन। मिलिए इन लड़कियों से, जिनके हौंसले फौलादी है और वह सेना में भर्ती होने के लिए लड़कों के साथ कदम से कदम मिलाकर जमकर पसीना बहा रही है। लड़कों के साथ सेना में भर्ती होने के लिए पसीना बहा रही यह लड़कियां सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई के तहत आने वाले शिल्ला गांव की है। 


Body:दरअसल सेना में भर्ती होने के लिए लड़कों के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर यहां लड़कियां भी तपती धूप में खूब पसीना बहा रही है। जिस तरीके से सुबह-शाम युवाओं के साथ यहां की युवतियां सेना में भर्ती के लिए पसीना बहा रही है, उससे उनका देश सेवा के प्रति जज्बा देखते ही बन रहा है। इन दिनों शिल्ला गांव में करीब 15 युवतियां 20 युवाओं के साथ रोजाना 6 घंटे के कड़े प्रशिक्षण में खुद को सेना के लिए तैयार कर रही है।
युवाओं को रिटायर्ड फौजी कर्म सिंह प्रशिक्षण दे रहे हैं। कर्म सिंह इन्हें न सिर्फ सेना मे भर्ती की तैयारी करवा रहे हैं, बल्कि सेना की ट्रेनिंग के पेट्रन का भी कडा प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। रिटायर्ड फौजी कर्म सिंह का कहना है कि वह अपने गांव के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी को बेहद सम्मान दिया है। कर्म सिंह का यह भी कहना था कि लड़कियां की तरफ क्षेत्र में कम ध्यान दिया गया। मगर आज लड़कियां किसी से भी कम नहीं है। लड़कियां भी भर्ती के लिए अच्छी कोशिश कर रही है। 
बाइट: कर्म सिंह, रिटायर्ड फौजी 

वहीं शिल्ला गांव की लड़कियों का कहना है कि लड़कियां आर्मी में बेहद कम जाती है। इसलिए उनकी इच्छा है कि वह भी देश की सेवा के लिए आर्मी में भर्ती हो। गांव की लड़कियों को आर्मी में नहीं जाने दिया जाता, इसलिए वह कुछ ऐसा करना चाहती है, जो यहां किसी ने न किया हो, ताकि देश, प्रदेश व जिला का नाम रोशन हो सके। 
बाइट: स्थानीय युवती-1
बाइट: स्थानीय युवती-2


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.