नाहन: भारतीय सेना ने हाल ही में जनरल ड्यूटी (जीडी) में युवतियों की भर्ती को मंजूरी दी है. भर्ती के लिए मंजूरी मिलने के बाद युवतियां देश सेवा के लिए सेना में जाने के लिए तैयार हैं. सिरमौर के शिल्ला गांव की करीब 15 से 20 युवितयां सेना की जीडी ग्रुप में भर्ती होने के लिए दिन रात पसीना बहा रही है.
बता दें कि गांव में इन युवाओं को रिटायर्ड फौजी कर्म सिंह प्रशिक्षण दे रहे हैं. कर्म सिंह इन्हें न सिर्फ सेना में भर्ती की तैयारी करवा रहे हैं, बल्कि सेना की ट्रेनिंग के पैट्रन का भी कड़ा प्रशिक्षण भी दे रहे हैं. सेना में भर्ती होने के लिए लड़कों के साथ-साथ यहां लड़कियां भी 6 घंटे के कड़े प्रशिक्षण में खुद को तैयार कर रही हैं.
रिटायर्ड फौजी कर्म सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी को बेहद सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों की तरफ इस क्षेत्र में कम ध्यान दिया गया, लेकिन आज लड़कियां किसी से भी कम नहीं है. लड़कियां भी भर्ती के लिए अच्छी कोशिश कर रही हैं.
वहीं, शिल्ला गांव की लड़कियों का कहना है कि गांव की लड़कियों को आर्मी में नहीं जाने दिया जाता है, इसलिए वे कुछ ऐसा करना चाहती हैं जो यहां किसी ने न किया हो ताकि जिले के साथ-साथ प्रदेश-देश का नाम भी रोशन हो सके.