नाहन: अब इसे कोरोना की दहशत कहें या फिर सरकार के सख्त आदेश की पालना. हर शख्स के मुंह पर मास्क का कब्जा है. लोग मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.
लॉकडाउन-2 में प्रदेश सरकार द्वारा भी मास्क पहनने को अनिवार्य किया गया है. वहीं, सिरमौर जिला प्रशासन ने भी इस दिशा में सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही है. कोरोना वायरस का हर शख्स पर खौफ देखा जा रहा है. इसके चलते सभी लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिला सिरमौर में भी लोग कर्फ्यू में ढील के दौरान मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. यहां तक कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी जागरूकता बढ़ी है.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि घरों से बाहर निकलते समय मास्क का पहनना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में सभी लोग नियमों का पालन करें. साथ ही बुजुर्ग व्यक्ति घर से बाहर न निकलें.
डीसी सिरमौर ने कहा कि किसी के बिना मास्क के पकड़े जाने पर उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है. यहां तक कि मामला भी दर्ज हो सकता है. उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि वह कपड़े से बना मास्क ही इस्तेमाल करें.
कुल मिलाकर चाहे यह कोरोना की दहशत हो या फिर सरकार के सख्त आदेश, मास्क को लेकर आमजन काफी गंभीर दिखाई दे रहा है. लोगों का इसी तरह का सहयोग कोरोना वायरस से बचाव में एक कारगर हथियार साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग: शहरी इलाकों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कर रहे सरकारी निर्देशों का पालन