पांवटा साहिब: शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव आने और उनके संपर्क में आए प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब में अपने घर पर स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. सुखराम चौधरी ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से साझा की है.
बता दें कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा कि शिक्षा मंत्री जल्द स्वस्थ हों, यह कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि वह आगामी दो दिनों के लिए किसी से भी नहीं मिलेंगे. सुखराम चौधरी ने यह भी कहा कि वह फोन के माध्यम से ही संपर्क करेंगे.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को उनका रैपिड टेस्ट हुआ था, इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा उनके पीएसओ और धर्मपत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव और उनके संपर्क में आने के बाद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब में अपने घर पर स्वयं को आइसोलेट कर लिया है.