पांवटा साहिब: बिजली को हम बेवफा इसलिए कह रहें क्योंकि ये कब घर छोड़ कर चली जाए यानि की कब ये गुल हो जाए किसी को नहीं पता. बिजली की आंख मिचौली के चलते पांवटा साहिब और शिलाई के लोग परेशान हैं. सिरमौर के पांवटा साहिब और शिलाई विधानसभा क्षेत्रों में बिजली अधिकतर समय गुल ही रहती है. ग्रामीण इलाकों में तो दिनभर बिजली का बार-बार आना जाना लगा रहता है.
बिजली के उपकरण बने शोपीस
बिजली की समस्या को लेकर लोग भी कई बार विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. आलम ये है कि लोगों को दीए की रोशनी में अपने काम निपटाने पड़ते हैं. लोगों का डिनर और बच्चों का होमवर्क कैंडल के सहारे ही होता है. बिजली ना होने से घरों में रखे टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन शो पीस बने हुए हैं.
ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों को परेशानी
सबसे ज्यादा परेशानी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चों को होती है. बिजली ना होने से बच्चों के लैपटॉप और मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चों ने विभाग से जल्द से जल्द बिजली की समस्या को दूर करने का आह्वान किया है.
ऊर्जा मंत्री से लोग नाराज
स्थानीय लोगों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से नाराजगी जताते हुए कहा कि पांवटा के विधायक के पास ऊर्जा विभाग है, लेकिन इसके बाद भी लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. बिजली ना होने से दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिजली ना होने से दुकानों में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर, बेल्डिंग मशीन, रोलर, पलेनर, भार तोलने की मशीन सहित बिजली से चलने वाले कई उपकरण बंद रहते हैं.
विभाग ने समस्या के जल्द समाधान का दावा
वहीं, बिजली के बार बार आने-जाने की समस्या पर विभाग ने कहा कि पांवटा और शिलाई के कई इलाकों में मरम्मत का काम चल रहा है. गोंदपुर, कुंजा मंत्रालियों, बद्रीपुर, शिलाई, पुरुवाला क्षेत्रों में 133 केवी लाइन का काम चला रहा है. इसके साथ ही दूसरी लाइन की मरम्मत और रख रखाव के चलते बिजली के कट लगाने पड़ रहे हैं. बिजली वितरण विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग का काम चला हुआ है. जगह जगह पोल को बदलने का काम किया जा रहा है. जल्द ही बिजली की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: घर में अचानक घुसा तेंदुआ, दहशत में आया परिवार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू