पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के साथ लगते बाता मंडी में बिजली विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है. कर्मचारी की मंगलवार को बाता मंडी में मरम्मत कार्य के दौरान करंट लगने से जान चली गई.
मिली जानकारी अनुसार बाता पुल का रहने वाला लाइनमैन रामानंद लाइन पर मरम्मत कार्य कर रहा था. अचानक इस दौरान बिजली की सप्लाई आ गई. जिस कारण बिजली के तेज झटके से रामानंद की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की दो महीने के बाद रिटायरमेंट थी.
करंट लगने के बाद आसपास के लोगों और साथी कर्मचारियों ने रामानंद को तत्काल सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है.
बिजली बोर्ड अधिशासी अभियंता डीएस ठाकुर ने बताया कि इस दुखद हादसे से पूरा विभाग सदमे में है. इस मामले की पूरी गहनता से जांच की जाएगी और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पांवटा सिविल अस्पताल के डॉक्टर पीयूष ने बताया कि इस हादसे के दौरान व्यक्ति का ब्रेन डेड हो गया था और बूरी तरह से जल भी गया था. मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ेंः बरामदे में ध्यान लगा रहे थे साधु, कुटिया पर गिरा पहाड़...युवक की मौत
वहीं, पांवटा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि गंभीरता से जांच कर रही है. मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.