ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे-7 पर आगे से उठे ट्रक से गिरे बिजली के खंबे, उठाने आई क्रेन भी पलटी - road accident on national highway 7

नाहन से तीन किलोमीटर दूर कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे-7 पर दोसड़का के समीप शक्तिनगर में एक ट्रक से बिजली के खंबे सड़क पर आ गिरे. गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ. ट्रक को हटाने के लिए बुलाई गई क्रेन भी सड़क पर ही पलट गई.

Electric poles from the truck fell on the road
Electric poles from the truck fell on the road
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:01 AM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से तीन किलोमीटर दूर कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे-7 पर दोसड़का के समीप शक्तिनगर में एक ट्रक से बिजली के खंबे सड़क पर आ गिरे.

गनीमत यह रही है कि ट्रक सड़क पर नहीं पलटा बल्कि चढ़ाई होने की वजह से ट्रक आगे से उपर उठ गया, जिसके चलते बिजली के खंबे सड़क पर आ गिरे.

इसके बाद ट्रक को हटाने के लिए बुलाई गई क्रेन भी सड़क पर ही पलट गई. ऐसे में करीब तीन घंटे तक मार्ग दोनों तरफ से जाम रहा. हालांकि छोटे वाहनों के लिए एक घंटे में मार्ग खोल दिया गया था.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिजली बोर्ड शक्तिनगर के स्टोर में बिजली के खंबों की सप्लाई लेकर एक ट्रक आया था. ट्रक जैसे ही खंबों को उतारने के लिए चढ़ाई चढ़ने लगा, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और खंबे पीछे की ओर खिसते हुए सड़क पर आग गिरे.

इसके बाद ट्रक से पोल उठाने के लिए क्रेन मंगवाई गई, लेकिन वह भी पलट गई.बिजली बोर्ड शक्तिनगर स्टोर के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह ने बताया कि ट्रक बिजली के खंबों की सप्लाई लेकर स्टोर पहुंचा था.

पोल को उतारने के लिए जैसे ही ट्रक चढ़ाई चढ़ने लगा, उसी समय खंबों के वजन के कारण ट्रक अनियंत्रित हुआ और खंबे पीछे की ओर खिसकर सड़क पर आ गिरे. खंबों को उठाने मौके पर पहुंची क्रेन भी पलट गई, जिसके कारण जाम लग गया.

उन्होंने बताया कि क्रेन को सीधा करने के लिए एक अन्य क्रेन का इंतजाम किया गया और मार्ग को खोला गया. गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ. अलबत्ता तीन घंटे तक नेशनल हाइवे दोनों तरफ से अवरूद्ध रहा.

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से तीन किलोमीटर दूर कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे-7 पर दोसड़का के समीप शक्तिनगर में एक ट्रक से बिजली के खंबे सड़क पर आ गिरे.

गनीमत यह रही है कि ट्रक सड़क पर नहीं पलटा बल्कि चढ़ाई होने की वजह से ट्रक आगे से उपर उठ गया, जिसके चलते बिजली के खंबे सड़क पर आ गिरे.

इसके बाद ट्रक को हटाने के लिए बुलाई गई क्रेन भी सड़क पर ही पलट गई. ऐसे में करीब तीन घंटे तक मार्ग दोनों तरफ से जाम रहा. हालांकि छोटे वाहनों के लिए एक घंटे में मार्ग खोल दिया गया था.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिजली बोर्ड शक्तिनगर के स्टोर में बिजली के खंबों की सप्लाई लेकर एक ट्रक आया था. ट्रक जैसे ही खंबों को उतारने के लिए चढ़ाई चढ़ने लगा, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और खंबे पीछे की ओर खिसते हुए सड़क पर आग गिरे.

इसके बाद ट्रक से पोल उठाने के लिए क्रेन मंगवाई गई, लेकिन वह भी पलट गई.बिजली बोर्ड शक्तिनगर स्टोर के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह ने बताया कि ट्रक बिजली के खंबों की सप्लाई लेकर स्टोर पहुंचा था.

पोल को उतारने के लिए जैसे ही ट्रक चढ़ाई चढ़ने लगा, उसी समय खंबों के वजन के कारण ट्रक अनियंत्रित हुआ और खंबे पीछे की ओर खिसकर सड़क पर आ गिरे. खंबों को उठाने मौके पर पहुंची क्रेन भी पलट गई, जिसके कारण जाम लग गया.

उन्होंने बताया कि क्रेन को सीधा करने के लिए एक अन्य क्रेन का इंतजाम किया गया और मार्ग को खोला गया. गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ. अलबत्ता तीन घंटे तक नेशनल हाइवे दोनों तरफ से अवरूद्ध रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.