नाहन: प्रदेश सहित सिरमौर जिला में शनिवार को पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था. लिहाजा अब चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन चुनावों के लिए चुनावी सामग्री भेजने का कार्य जोरों पर चल रहा है. इसी कड़ी में सिरमौर जिला में भी पंचायती राज विभाग चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां में जुटा हुआ है.
बेलेट पेपर भेजने का काम जोरों पर
जिला सिरमौर में भी पंचायत स्तर पर चुनाव सामग्री जैसे बेलेट बॉक्स, बेलेट पेपर आदि भेजने का कार्य जोरों पर चल रहा है. इन चुनावों के मद्देनजर जिला के सभी विकास खंडों में चुनावी सामग्री भेजी जा रही है, जोकि वहां पर सुरक्षित रखी जाएगी. जिला में अब तक 2 विकास खंडों में चुनावी सामग्री भेजी जा चुकी है. जबकि शेष में भेजने का कार्य चल रहा है.
चुनाव सामग्री का मूवमेंट शुरू
सिरमौर जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां चल रही है. चुनाव को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है. नामांकन की शनिवार को अंतिम तारीख है. साथ-साथ चुनाव सामग्री का मूवमेंट भी शुरू हो चुका है. 2 विकास खंडों में चुनाव सामग्री भेजी जा चुकी है. मंगलवार तक सारी चुनाव सामग्री फील्ड में पहुंचा दी जाएगी. इसके बाद ही निर्धारित तिथियों पर चुनाव संपन्न करवाएं जाएंगे.
पंचायती चुनाव के लिए प्रशासन तैयार
बता दें कि इसी महीने 17, 19 और 21 जनवरी को पंचायती राज चुनाव के लिए मतदान होना है. इसे शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए सिरमौर प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है.
ये भी पढे़ं- पंचायती राज चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन, जिला परिषद के लिए संतोष कपूर ने भरा नामांकन