पांवटा साहिबः पंचायत चुनाव के अंतिम दौर में लोकतंत्र की अनोखी तस्वीरें सामने आई. हालांकि पंचायत चुनाव में समूचे हिमाचल में बंपर वोटिंग हुई है और युवा वोटर खुलकर सामने आए हैं. लेकिन 100 बरस से अधिक बुजुर्गों का हौंसला सबके लिए उदाहरण बना हुआ है.
तमाम दुश्वारियों के बावजूद वोट देने पहुंचे बुजुर्ग
शिलाई क्षेत्र के कांडो दुगाना पंचायत के दो बुजुर्ग शुपाराम और आत्माराम बुढ़ापे की तमाम दुश्वारियों के बावजूद भी वोट देने के लिए पहुंचे. यही नहीं दोनों बुजुर्गों ने वोटिंग से पहले सभी युवाओं को मतदान करने के लिए संदेश दिया. आत्मा राम और शुपराम के प्रयास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
कड़ाके की ठंड भी नहीं तोड़ पाई बुजुर्गों का हौसला
पांवटा साहिब में भी लोकतंत्र में आस्था की ऐसे ही तस्वीर देखने को मिली. अमरकोट पंचायत की बुजुर्ग महिला रानी कौर कड़ाके की ठंड में मतदान करने पहुंची. रानी कौर के परिजनों ने बताया कि इनकी इच्छा थी कि वह पोलिंग बूथ जाकर मतदान करें.
ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में जमे नदी-नाले, -16 डिग्री तक लुढ़का लाहौल स्पीति का तापमान