ETV Bharat / state

COVID-19: नाहन में जहां-तहां थूकने पर प्रतिबंध, मास्क पहनना भी अनिवार्य - सिरमौर समाचार

कोरोना की रोकथाम को लेकर नाहन नगर परिषद ने शहर के सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है. नगर परिषद ने घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. लोगों को जागरूक करने के लिए नगर परिषद ने शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगा रहा है.

ban on spitting in public places
नाहन में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध.
author img

By

Published : May 12, 2020, 12:16 PM IST

नाहन: वैश्विक महामारी कोरोना से डटकर जंग हो रही है और बचाव को लेकर हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में नगर परिषद द्वारा जागरूकता होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, जिसमें मास्क पहनने व इधर-उधर न थूकने की अपील की गई है.

दरअसल कोरोना से बचाव को लेकर सरकार ने जहां मास्क पहनने को अनिवार्य किया है, वहीं सड़कों सहित सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर भी प्रतिबंध लगाया है. इन्हीं आदेशों को अमलीजामा पहनाते हुए नगर परिषद द्वारा पूरे शहर के बाजारों, सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनकर आने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध को लेकर जागरूकता होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं.

वीडियो.

जागरूकता के बावजूद इन दोनों ही विषय पर किसी ने लापरवाही बरती, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि पूरे शहर में सार्वजनिक स्थानों पर 50 होर्डिंग्स थूकने पर प्रतिबंध और 40 होर्डिंग्स मास्क उपयोग के बारे लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके.

बावजूद इसके अब कोई व्यक्ति नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है. उन्होंने सभी शहरवासियों से कोरोना वायरस के मद्देनजर नियमों की पालना करने का आग्रह किया है.

नाहन: वैश्विक महामारी कोरोना से डटकर जंग हो रही है और बचाव को लेकर हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में नगर परिषद द्वारा जागरूकता होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, जिसमें मास्क पहनने व इधर-उधर न थूकने की अपील की गई है.

दरअसल कोरोना से बचाव को लेकर सरकार ने जहां मास्क पहनने को अनिवार्य किया है, वहीं सड़कों सहित सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर भी प्रतिबंध लगाया है. इन्हीं आदेशों को अमलीजामा पहनाते हुए नगर परिषद द्वारा पूरे शहर के बाजारों, सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनकर आने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध को लेकर जागरूकता होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं.

वीडियो.

जागरूकता के बावजूद इन दोनों ही विषय पर किसी ने लापरवाही बरती, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि पूरे शहर में सार्वजनिक स्थानों पर 50 होर्डिंग्स थूकने पर प्रतिबंध और 40 होर्डिंग्स मास्क उपयोग के बारे लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके.

बावजूद इसके अब कोई व्यक्ति नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है. उन्होंने सभी शहरवासियों से कोरोना वायरस के मद्देनजर नियमों की पालना करने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.