ETV Bharat / state

नगर परिषद पांवटा साहिब के डंपिंग साइट का कार्य पूरा, कार्यकारी अधिकारी ने किया निरीक्षण - पांवटा साहिब के डंपिंग साइट

पांवटा साहिब डंपिंग साइट का कार्य पूरा हो गया है. पांवटा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (executive officer ondumping site paonta) ने बताया कि लंबे समय से डंपिंग साइट की समस्या का कार्य अधर में लटका हुआ था. जिसके चलते शहर का सारा कचरा यमुना नदी के तट पर डाला जा रहा था. शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर परिषद लंबे समय से प्रयास कर रहा था, जो कि अब पूरा हो गया है.

dumping site construction work completed in municipal council paonta sahib
नगर परिषद पांवटा साहिब के डंपिंग साइट का कार्य पूरा
author img

By

Published : May 7, 2022, 2:02 PM IST

पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा साहिब ( municipal council paonta sahib ) के डंपिंग साइट का कार्य ( dumping site construction work completed ) पूरा हो गया है. अब शहर के सभी 13 वार्डों का गीला और सूखा कचरा डंपिंग साइड में डालने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. डंपिंग साइट का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को पांवटा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी पहुंचे. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, सफाई कर्मचारी की टीम मौजूद रहे.

यमुना नदी में नहीं फेंका जाएगा कचरा: पांवटा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (executive officer ondumping site paonta) ने बताया कि लंबे समय से डंपिंग साइट की समस्या का कार्य अधर में लटका हुआ था. जिसके चलते शहर का सारा कचरा यमुना नदी के तट पर डाला जा रहा था. शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर परिषद लंबे समय से प्रयास कर रहा था, जो कि अब पूरा हो गया है.

कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि गुरु की नगरी पांवटा साहिब की सबसे बड़ी समस्या गंदगी की थी. पंचायत, फैक्ट्रियों और शहर भर का सैकड़ों टन कचरा नदी के तटों सहित निर्मल जल को लगातार दूषित कर रहा है. इसके अलावा कुछ शरारती तत्वों द्वारा पर नदी किनारे सूखे और गीले कचरे को फेंका जा रहा था. दशकों से यहां पर डंपिंग साइट बनाने की कोशिशें की जा रही है, जो कि अब जाकर पूरी हो गई है.

ये भी पढ़ें: Paonta Sahib: यमुना के तट पर कूड़े की डंपिंग, लोगों का सांस लेना मुश्किल

पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा साहिब ( municipal council paonta sahib ) के डंपिंग साइट का कार्य ( dumping site construction work completed ) पूरा हो गया है. अब शहर के सभी 13 वार्डों का गीला और सूखा कचरा डंपिंग साइड में डालने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. डंपिंग साइट का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को पांवटा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी पहुंचे. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, सफाई कर्मचारी की टीम मौजूद रहे.

यमुना नदी में नहीं फेंका जाएगा कचरा: पांवटा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (executive officer ondumping site paonta) ने बताया कि लंबे समय से डंपिंग साइट की समस्या का कार्य अधर में लटका हुआ था. जिसके चलते शहर का सारा कचरा यमुना नदी के तट पर डाला जा रहा था. शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर परिषद लंबे समय से प्रयास कर रहा था, जो कि अब पूरा हो गया है.

कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि गुरु की नगरी पांवटा साहिब की सबसे बड़ी समस्या गंदगी की थी. पंचायत, फैक्ट्रियों और शहर भर का सैकड़ों टन कचरा नदी के तटों सहित निर्मल जल को लगातार दूषित कर रहा है. इसके अलावा कुछ शरारती तत्वों द्वारा पर नदी किनारे सूखे और गीले कचरे को फेंका जा रहा था. दशकों से यहां पर डंपिंग साइट बनाने की कोशिशें की जा रही है, जो कि अब जाकर पूरी हो गई है.

ये भी पढ़ें: Paonta Sahib: यमुना के तट पर कूड़े की डंपिंग, लोगों का सांस लेना मुश्किल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.