पांवटा साहिबः देश प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते देश में कर्फ्यू लगाने के बाद भी कुछ लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने हालांकि जो लोग उपचार करवाने के लिए हॉस्पिटल में जा रहे हैं, उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
साथ ही पांवटा में कर्फ्यू के दौरान कुछ लोग ऐसे भी पाए गए जो बिना काम के ही सड़कों पर पाए गए. ऐसे लोगों के खिलाफ पांवटा पुलिस मामला दर्ज कर, जुर्माना लगाना शुरू कर रही है.
उपमंडल पांवटा साहिब में बुधवार को डीएसपी सहित पूरा पुलिस प्रशासन सड़कों पर नजर आया. वहीं, डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि वह खुद सड़कों पर है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि घरों से बाहर ना निकले, लेकिन कुछ लोग जान बूझकर बीमारी का बहाना बनाकर पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन रहे हैं. कोई नाक में दर्द करने का बहाना बना रहा है तो कोई पेट का.
इसको लेकर डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि अब सख्ती से ही इन पर कार्रवाई की जाएगी पड़ेगी. डीएसपी ने आम जनमानस से आग्रह किया है कि शहर के लोग उन्हें सहयोग करें अन्यथा पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी पड़ेगी.
देश प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है. पर कुछ लोगों के कारण आम जनमानस को मुसीबत बन सकती है, हालांकि अब पावटा पुलिस ऐसे लोगों के ऊपर सख्ती से कार्रवाई करेगी इसके साथ पुलिस ने सारे बैरियर को सील कर दिए हैं.
पढ़ेंः मनमाने दाम पर सामान बेचने पर कार्रवाई, विभाग ने जब्त की 605 किलोग्राम फल व सब्जी