शिमला: कोरोना महामारी की आफत के समय ठियोग युवा वर्ग प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है. उपमंडल की बतलोथ पंचायत के युवाओं ने सरकार को अपना योगदान देते हुए 11 हजार की राशि मुख्यमंत्री राहत कोश में दान की. यही नहीं, इन युवाओं ने गांव में एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया, जिसमे 46 युवाओ ने रक्तदान देकर कोरोना संकट से पार पाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित की.
बतलोथ के प्रगति युवक मंडल के सदस्यों ने एसडीएम ठियोग के माध्यम से दान राशि मुख्यमंत्री राहत कोष मे भेजी. युवाओं ने प्रदेश के ब्लड बैंकों में चल रही खून की कमी को पूरा करने में अपना योगदान देने के लिए रक्तदान शिविर में 46 यूनिट ब्लड इकठ्ठा किया. इस दौरान शिमला से आई ब्लड बैंक की टीम ने युवाओं को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उनके स्वास्थ्य की जांच की और ब्लड यूनिट इकट्ठा किये.
प्रगति युवक मंडल के संस्थापक रोहित खाची ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में चल रही खून की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिससे अस्पताल में आये मरीजो को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव ले लिए युवाओं ने अपनी पंचायत के आसपास के गांव को सैनिटाइज किया और लोगों को मास्क बांटे. युवक मंडल के सदस्यों ने फंड इकट्ठा कर 11 हजार की राशि मुख्यमंत्री कोष में भेज दी है.