नाहन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नाहन में जिला स्तरीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीसी शर्मा डॉ. आरके परुथी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठ नागरिकों ने शहर और जिला की विभिन्न समस्याओं को डीसी सिरमौर के समक्ष रखा. इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने नाहन शहर की सफाई व्यवस्था, चंडीगढ़ से आने वाली बसों का दोसड़का से नाहन न आना, विभिन्न सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों के बैठने की उचित व्यवस्था का न होना व मेडिकल कॉलेज नाहन में पेश आने वाली विभिन्न समस्याओं को रख उनके समाधान की मांग जिला प्रशासन से की.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज का सबसे मजबूत स्तंभ है. वरिष्ठ नागरिक दिवस बनाने का उद्देश्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देने के अलावा उनकी वर्तमान समस्याओं के बारे में जनमानस में जागरूकता बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों का समाधान किया जाएगा. इस दौरान डीसी ने जिला के विकास के लिए वरिष्ठ नागरिकों से सहयोग की अपील भी की. कार्यक्रम के दौरान जहां वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया, वहीं उनके निशुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गई. इस दौरान जिला भरा है 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- 21वीं सदी का 'आदि मानव'! खंडहर में पत्थर का 'बेड'...ना बिजली...ना पानी