नाहनः सिरमौर जिला में कर्फ्यू के दौरान प्रशासन घर में ही आवश्यक चीजों की सप्लाई के प्रयास कर रहा है, जिससे आमजन को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
दरअसल जिला प्रशासन द्वारा लोगों की रोजमर्रा की चीजों की डिमांड के तहत डोर-टू-डोर सप्लाई के लिए नाहन, पांवटा साहिब और राजगढ़ के लिए व्यवस्था की जा रही है. जबकि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों संगड़ाह, पच्छाद आदि में वाहनों के माध्यम से यह व्यवस्था की जा चुकी है.
बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सभी जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक चीजों की होम डिलीवरी के लिए विकल्प तलाशने के निर्देश दिए हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला प्रशासन शहरी क्षेत्रों के लिए डोर टू डोर रोजमर्रा की चीजों के लिए व्यवस्था कर रहा है.
जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों के माध्यम से सारी व्यवस्था की जा चुकी है. दुकानदार भी अपने ग्राहकों से व्हाट्सएप के माध्यम से डिमांड ले सकते हैं और अपने डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से सप्लाई कर सकते हैं.
बशर्ते है कि उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज करें और उसके बाद ही आवश्यक चीजों को लोगों को दें. साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के मध्य नजर पूरी सावधानी बरतने की भी अपील की है.
बता दें कि कोरोना वायरस के बचाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है. ऐसे में यदि जिला प्रशासन का होम डिलीवरी का कदम कारगर साबित होता है, तो इस संक्रमण को फैलने से रोकने में कामयाबी मिल सकती है.
पढ़ेंः COVID-19: प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कर्फ्यू में अब सिर्फ 3 घंटे मिलेगी छूट