नाहन: कहते हैं कि अगर व्यक्ति में कार्य करने की लग्न, हिम्मत और सही मार्गदर्शन हो, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता. ऐसा ही कुछ नाहन के विशेष बच्चों के आस्था स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने कर दिखाया है. दीपावली को लेकर इन बच्चों ने खुद के बनाए गए कला के नमूनों की एक प्रदर्शनी लगाई है.
दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में कार्ड, बोतलें, पेंटिंग, डेकोरेशन, दीए आदि कई उत्पाद प्रदर्शित किए हैं. यह सब बेचने के लिए रखे गए हैं, ताकि इससे मिली आमदनी से इन बच्चों को और अधिक सुविधाएं मिल सके. साथ ही इन बच्चों की रचनात्मकता में भी रुचि बढ़े.
छात्रा हर्षिता ने कहा कि वह सब सुंदर-सुंदर उत्पाद बना रहे हैं. इसमें में वे रूचि रखते है और उन्होंने कई तरह के उत्पाद तैयार किए हैं. स्कूल की प्रिंसिपल कृतिका ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बच्चों के बने उत्पाद लगाए गए हैं.
स्पोर्ट पर भी बच्चे पेंटिंग करने में जुटे हुए हैं. इससे बच्चों में कला के प्रति रुचि बढ़ेगी. साथ ही इससे हुई आय से इन बच्चों को और अधिक सुविधाएं दी जा सकेगी. उन्होंने लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा प्रदर्शनी में आने की अपील की.
बता दें कि लोग भी दिव्यांग छात्रों द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आए. साथ ही लोग भी प्रदर्शनी में लगाए गए उत्पादों की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल निर्माता के गृह क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कें, उपचुनाव में बनीं मुद्दा