ETV Bharat / state

हिमाचल- हरियाणा सीमा पर हीरे और सोने के जेवरात जब्त, सोलन में मिला 12 लाख से ज्यादा कैश

हिमाचल-हरियाणा सीमा पर पांवटा साहिब में देर रात को हीरे और सोने के जेवरात जब्त किए गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इनकी कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा है. वहीं, सोलन में दो -अलग-अलग मामलों में 12 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए है. (Diamond And Gold jewellery Caught In Paonta) (Cash Caught In Solan) (Himachal elections 2022)

Diamond And Gold jewellery Caught In Paonta
हिमाचल-हरियाणा सीमा पर 1.60 करोड़ कीमत के हीरे-सोने के आभूषण बरामद
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 8:01 AM IST

नाहन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के चलते पुलिस ने पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमाओं को सील कर दिया है. पड़ोसी राज्यों से हिमाचल में शराब, पैसा और नशीले पदार्थ की आपूर्ति न हो, इसके चलते सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गयाऔर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

दिल्ली की गाड़ी में मिला सोना: वीरवार देर रात हिमाचल- हरियाणा सीमा पर पांवटा साहिब में पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक कार की तलाशी के दौरान 1 करोड़ 60 लाख रुपए के 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण बरामद करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि यह आभूषण बिना चालान परमिट के ही लेकर जा रहे थे. (Diamond And Gold jewellery Caught In Paonta) (Himachal elections 2022)

हिमाचल- हरियाणा सीमा पर हीरे और सोने के जेवरात जब्त

फेसबुक पर खुलासा: पुलिस की सूचना पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने इन आभूषण को कब्जे में लिया. देर रात मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पांवटा साहिब पुलिस ने इसकी जानकारी को अपने फेसबुक पेज पर शेयर की. जानकारी के अनुसार चुनाव के चलते पुलिस बेहराल चेक पोस्ट पर तैनात थी. इसी दौरान पुलिस ने सफेद रंग की टोयोटा इटियोस नं. डीएल 8 सीएबी-0439 की तलाशी ली. कार से 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण मिले.. (Diamond And Gold jewellery Caught In Sirmaur)

9 लाख 35 हजार का जुर्माना: पुलिस के अनुसार कार से मिले आभूषण की कीमत 1.60 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. चालक दिल्ली के करोल बाग से देहरादून आ रहा था. मामले की सूचना पुलिस ने राज्य कर एवं आबकारी विभाग को दी. विभाग ने चालक पर 9 लाख 35 हजार का जुर्माना लगाया है. फिलहाल आभूषणों को कब्जे में ले लिया गया और आगमी जांच की जा रही है. वहीं, डीएसपी रमाकांत ने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक कीमत के आभूषण दिल्ली की कार से बरामद किए गए है. चालक पर आबकारी विभाग ने जुर्माना लगाया है. (jewellery Caught In Paonta)

10 दिन में 30 लाख से ज्यादा रुपया बरामद: आभूषण को चालक बिना चालान परमिट के लेकर जा रहा था. बता दें कि इससे पहले 10 दिनों के भीतर ही पुलिस ने पांवटा साहिब में आधा दर्जन मामलों में गोविंदघाट व बेहराल चेक पोस्ट से 30 लाख से अधिक का कैश बरामद किया है. चुनाव के चलते यहां पुलिस के साथ सर्विलांस टीमें व पैरा मिलिट्री के जवान तैनात है, जो दिन 24 घंटे अपनी पैनी नजर बनाए हुए और हर एक वाहन की तलाशी के बाद ही हिमाचल में वाहनों को एंट्री दी जा रही है. (jewellery Caught In Paonta Worth Rs 1 Crore )

सोलन में भी 12 लाख 50 हजार बरामद
सोलन में भी 12 लाख 50 हजार बरामद

कालका-शिमला नेशनल हाईवे और धर्मपुर में कैश जब्त: वहीं, वीरवार को ही कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर परवाणू से 5 लाख रुपए का कैश और धर्मपुर में 7.50 लाख रुपए कैश बरामद किया गया है. वाहन बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं. मामले में पुलिस संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. हिमाचल पुलिस ने प्रवेश द्वार परवाणू के टीटीआर में पुलिस और विशेष गठित टीम ने नाका लगाया हुआ है. वहीं, धर्मपुर पुलिस थाना के बाहर भी वाहन की जांच करने पर कैश बरामद हुआ है. मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने की है. (12 lakh 50 thousand Cash Caught In Solan) (Cash Caught In Solan)

ये भी पढ़ें: Cash recovered in Paonta Sahib: पांवटा साहिब में दो वाहनों से पकड़ा 15.37 लाख कैश, जांच में जुटी पुलिस

नाहन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के चलते पुलिस ने पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमाओं को सील कर दिया है. पड़ोसी राज्यों से हिमाचल में शराब, पैसा और नशीले पदार्थ की आपूर्ति न हो, इसके चलते सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गयाऔर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

दिल्ली की गाड़ी में मिला सोना: वीरवार देर रात हिमाचल- हरियाणा सीमा पर पांवटा साहिब में पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक कार की तलाशी के दौरान 1 करोड़ 60 लाख रुपए के 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण बरामद करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि यह आभूषण बिना चालान परमिट के ही लेकर जा रहे थे. (Diamond And Gold jewellery Caught In Paonta) (Himachal elections 2022)

हिमाचल- हरियाणा सीमा पर हीरे और सोने के जेवरात जब्त

फेसबुक पर खुलासा: पुलिस की सूचना पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने इन आभूषण को कब्जे में लिया. देर रात मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पांवटा साहिब पुलिस ने इसकी जानकारी को अपने फेसबुक पेज पर शेयर की. जानकारी के अनुसार चुनाव के चलते पुलिस बेहराल चेक पोस्ट पर तैनात थी. इसी दौरान पुलिस ने सफेद रंग की टोयोटा इटियोस नं. डीएल 8 सीएबी-0439 की तलाशी ली. कार से 3.270 किलोग्राम हीरे और सोने के आभूषण मिले.. (Diamond And Gold jewellery Caught In Sirmaur)

9 लाख 35 हजार का जुर्माना: पुलिस के अनुसार कार से मिले आभूषण की कीमत 1.60 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. चालक दिल्ली के करोल बाग से देहरादून आ रहा था. मामले की सूचना पुलिस ने राज्य कर एवं आबकारी विभाग को दी. विभाग ने चालक पर 9 लाख 35 हजार का जुर्माना लगाया है. फिलहाल आभूषणों को कब्जे में ले लिया गया और आगमी जांच की जा रही है. वहीं, डीएसपी रमाकांत ने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक कीमत के आभूषण दिल्ली की कार से बरामद किए गए है. चालक पर आबकारी विभाग ने जुर्माना लगाया है. (jewellery Caught In Paonta)

10 दिन में 30 लाख से ज्यादा रुपया बरामद: आभूषण को चालक बिना चालान परमिट के लेकर जा रहा था. बता दें कि इससे पहले 10 दिनों के भीतर ही पुलिस ने पांवटा साहिब में आधा दर्जन मामलों में गोविंदघाट व बेहराल चेक पोस्ट से 30 लाख से अधिक का कैश बरामद किया है. चुनाव के चलते यहां पुलिस के साथ सर्विलांस टीमें व पैरा मिलिट्री के जवान तैनात है, जो दिन 24 घंटे अपनी पैनी नजर बनाए हुए और हर एक वाहन की तलाशी के बाद ही हिमाचल में वाहनों को एंट्री दी जा रही है. (jewellery Caught In Paonta Worth Rs 1 Crore )

सोलन में भी 12 लाख 50 हजार बरामद
सोलन में भी 12 लाख 50 हजार बरामद

कालका-शिमला नेशनल हाईवे और धर्मपुर में कैश जब्त: वहीं, वीरवार को ही कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर परवाणू से 5 लाख रुपए का कैश और धर्मपुर में 7.50 लाख रुपए कैश बरामद किया गया है. वाहन बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं. मामले में पुलिस संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. हिमाचल पुलिस ने प्रवेश द्वार परवाणू के टीटीआर में पुलिस और विशेष गठित टीम ने नाका लगाया हुआ है. वहीं, धर्मपुर पुलिस थाना के बाहर भी वाहन की जांच करने पर कैश बरामद हुआ है. मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने की है. (12 lakh 50 thousand Cash Caught In Solan) (Cash Caught In Solan)

ये भी पढ़ें: Cash recovered in Paonta Sahib: पांवटा साहिब में दो वाहनों से पकड़ा 15.37 लाख कैश, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.