ETV Bharat / state

नाहन में पार्टी बैठक में शामिल हुए धनीराम शांडिल, लोकसभा चुनाव पर बोले- असत्य पर होगी सत्य की जीत - शिमला लोकसभा सीट

बैठक में कुछ एक कांग्रेसी नेताओं व पदाधिकारियों ने पार्टी से संबंधित कुछ कमियों को भी उजागर किया, लेकिन पार्टी के नेताओं ने मीडिया के कैमरे यह कहकर बंद करवा दिए कि यह पार्टी की अंदरूनी बैठक है.

कांग्रेस उम्मीदवार धनीराम शांडिल
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 3:22 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 12:52 PM IST

नाहनः शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने आज जिला मुख्यालय नाहन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस भवन नाहन में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में विधायक, पूर्व विधायक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित कई नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

हालांकि बैठक में कुछ एक कांग्रेसी नेताओं व पदाधिकारियों ने पार्टी से संबंधित कुछ कमियों को भी उजागर किया, लेकिन पार्टी के नेताओं ने मीडिया के कैमरे यह कहकर बंद करवा दिए कि यह पार्टी की अंदरूनी बैठक है. जबकि मीडिया को आमंत्रित किया गया था. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार भी की गई.

पढ़ेंः लोकसभा चुनावः जानें लोकतंत्र के पर्व में 'कीमत एक वोट की'

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां तक 2019 के लोकसभा चुनाव का ताल्लुक है तो यह चुनाव असत्य पर सत्य की जीत पर आधारित होंगे. 2014 के जितने भी वादे पीएम नरेंद्र मोदी ने किए थे, शायद ही उनमें से कोई वादा पूरा हुआ हो और यह सारी दुनिया जानती है कि कोई वादा जमीन पर नहीं उतरा.

नाहन में पार्टी बैठक में शामिल हुए धनीराम शांडिल

शांडिल ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के नेताओं का यह कहना कि पिछले कार्यकाल की कांग्रेस सरकारों ने कुछ नहीं किया यह कोई तर्क पूर्ण बात नहीं है. यही नहीं बीजेपी के कई सीनियर नेताओं ने भी इस बात को नकारा है. उन्होंने कहा कि सिरमौर में कांग्रेस पार्टी मजबूत है, जिसे देखकर उन्हें अच्छा लगा है.

ये भी पढ़ेंः वायरल पोस्टर पर बोले अनिल शर्मा, मंत्री पद का झुनझुना देकर भावनाओं से नहीं खेल सकती पार्टी

नाहनः शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने आज जिला मुख्यालय नाहन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस भवन नाहन में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में विधायक, पूर्व विधायक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित कई नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

हालांकि बैठक में कुछ एक कांग्रेसी नेताओं व पदाधिकारियों ने पार्टी से संबंधित कुछ कमियों को भी उजागर किया, लेकिन पार्टी के नेताओं ने मीडिया के कैमरे यह कहकर बंद करवा दिए कि यह पार्टी की अंदरूनी बैठक है. जबकि मीडिया को आमंत्रित किया गया था. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार भी की गई.

पढ़ेंः लोकसभा चुनावः जानें लोकतंत्र के पर्व में 'कीमत एक वोट की'

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां तक 2019 के लोकसभा चुनाव का ताल्लुक है तो यह चुनाव असत्य पर सत्य की जीत पर आधारित होंगे. 2014 के जितने भी वादे पीएम नरेंद्र मोदी ने किए थे, शायद ही उनमें से कोई वादा पूरा हुआ हो और यह सारी दुनिया जानती है कि कोई वादा जमीन पर नहीं उतरा.

नाहन में पार्टी बैठक में शामिल हुए धनीराम शांडिल

शांडिल ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के नेताओं का यह कहना कि पिछले कार्यकाल की कांग्रेस सरकारों ने कुछ नहीं किया यह कोई तर्क पूर्ण बात नहीं है. यही नहीं बीजेपी के कई सीनियर नेताओं ने भी इस बात को नकारा है. उन्होंने कहा कि सिरमौर में कांग्रेस पार्टी मजबूत है, जिसे देखकर उन्हें अच्छा लगा है.

ये भी पढ़ेंः वायरल पोस्टर पर बोले अनिल शर्मा, मंत्री पद का झुनझुना देकर भावनाओं से नहीं खेल सकती पार्टी

Intro:-नाहन में कांग्रेस के जिला स्तरीय बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी ने की शिरकत
-शांडिल बोले मोदी सरकार का कोई वायदा जमीन पर नहीं उतरा
-पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमियों को किया उजागर, तो जिला अध्यक्ष ने मीडिया से कहा-अंदरूनी बैठक, नहीं करें कवरेज
नाहन। शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल आज नाहन दौरे पर है। शांडिल ने आज कांग्रेस भवन नाहन में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में विधायक, पूर्व विधायक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित कई नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बैठक में कुछ एक कांग्रेसी नेताओं व पदाधिकारियों ने पार्टी से संबंधित कुछ कमियों को भी उजागर किया लेकिन पार्टी के नेताओं ने मीडिया के कैमरे यह कहकर बंद करवा दिए कि यह पार्टी की अंदरूनी बैठक है। जबकि मीडिया को आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार भी की गई।



Body:बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां तक 2019 के लोकसभा चुनाव का ताल्लुक है तो यह चुनाव असत्य पर सत्य की जीत पर आधारित होंगे। 2014 के जितने भी वायदे पीएम नरेंद्र मोदी ने किए थे, शायद ही उनमें से कोई वायदा पूरा हुआ हो और यह सारी दुनिया जानती है कि कोई वायदा जमीन पर नहीं उतरा।
शांडिल ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के नेताओं का यह कहना कि पिछले कार्य काल की कांग्रेस सरकारों ने कुछ नहीं किया यह कोई तर्क पूर्ण बात नहीं है। यही नहीं बीजेपी के कई सीनियर नेताओं ने भी इस बात को नकारा है। उन्होंने कहा कि सिरमौर में कांग्रेस पार्टी मजबूत है,जिसे देखकर उन्हें अच्छा लगा है। आज नाहन में उन्होंने बैठक में शिरकत की है।
बाइट : कर्नल धनीराम शांडिल, कांग्रेस प्रत्याशी


Conclusion:कुल मिलाकर इस बैठक में जहां कांग्रेसी पदाधिकारियों ने शांडिल की मौजूदगी में मोदी सरकार पर निशाना साधने में कोई कोई कसर नहीं छोड़ी वहीं पार्टी की कमियों को लेकर भी अपने खुले विचार रखें, जिनकी कवरेज के लिए मीडिया को अंदरूनी बैठक बता कर दूरी बनाए रखने की कोशिश भी की गई। अब देखना यह होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस शिमला सीट पर अपना खोया और वर्चस्व दोबारा पाने में कामयाब रहती है या नहीं।
Last Updated : Apr 11, 2019, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.