ETV Bharat / state

पांवटा साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा पहुंच रहे श्रद्धालु, संगतों का रखा जा रहा विशेष ध्यान

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 9:19 AM IST

Updated : Nov 17, 2020, 9:29 AM IST

पांवटा साहिब गुरुद्वारा में पिछले दो दिनों में 5000 का आंकड़ा श्रद्धालुओं ने पार कर गया है. रुद्वारा में उत्तराखंड हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ दिल्ली जालंधर अमृतसर से भारी मात्रा में श्रद्धालु शीश नवाजने के लिए इन त्योहारों के सीजन में पहुंचते हैं. गुरुद्वारा कमेटी प्रबंधक द्वारा भले ही यहां पर सारी सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए की गई है पर फिर भी कोई बिना मास्क के गुरुद्वारे में एंट्री करता है तो यहां पर गुरुद्वारा कमेटी की टीम उन्हें वापस भेजती है.

paonta sahib gurudwara
पांवटा साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा.

पांवटा साहिब : दीपावली से लेकर नगर कीर्तन तक पांवटा ऐतिहासिक गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. इस बार भी संगतों के आने पांवटा साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा सतर्क हो चुका है दरअसल पिछले दो दिनों में 5000 का आंकड़ा श्रद्धालुओं ने पार कर गया है तो गुरुद्वारा प्रबंधक उनके खाने-पीने और रहने की हर पुख्ता इंतजाम कर रहा है.

पांवटा साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा में उत्तराखंड हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ दिल्ली जालंधर अमृतसर से भारी मात्रा में श्रद्धालु शीश नवाजने के लिए इन त्योहारों के सीजन में पहुंचते हैं. कोविड-19 की वजह से ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में श्रद्धालुओं का आना बंद कर दिया था अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही गुरुद्वारा के ताले खोल दिए थे और श्रद्धालुओं को माथा टेकने की अनपमति मिल गई थी तो अब त्योहारों के सीजन में श्रद्धालुओं का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जाएगा, जिसको लेकर पांवटा गुरुद्वारा की टीम सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बाहरी राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं को हर सुविधा पहुंचाने में जुटी है. अब कुछ श्रद्धालुओं को पांवटा ऐतिहासिक गुरुद्वारे में ठहरने की अनुमति भी प्रशासन द्वारा दी गई है. 29 नवंबर तक श्रद्धालुओं का पांवटा साहिब में तांता लगा रहेगा.

पांवटा साहिब गुरुद्वारा में श्रद्धालु.
पांवटा साहिब गुरुद्वारा में श्रद्धालु.

वहीं, पांवटा साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा के कमेटी के उपप्रधान हरभजन सिंह ने बताया कि त्योहारों के सीजन शुरू होते ही अब संगतों का आना शुरू हो गया है. यहां पर पिछले दो-तीन दिनों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं. गुरुद्वारा कमेटी प्रबंधक द्वारा भले ही यहां पर सारी सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए की गई है पर फिर भी कोई बिना मास्क के गुरुद्वारे में एंट्री करता है तो यहां पर गुरुद्वारा कमेटी की टीम उन्हें वापस भेज देती है. जहां पर कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. साथ ही सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया जा रहा है.

वीडियो.

पांवटा साहिब : दीपावली से लेकर नगर कीर्तन तक पांवटा ऐतिहासिक गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. इस बार भी संगतों के आने पांवटा साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा सतर्क हो चुका है दरअसल पिछले दो दिनों में 5000 का आंकड़ा श्रद्धालुओं ने पार कर गया है तो गुरुद्वारा प्रबंधक उनके खाने-पीने और रहने की हर पुख्ता इंतजाम कर रहा है.

पांवटा साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा में उत्तराखंड हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ दिल्ली जालंधर अमृतसर से भारी मात्रा में श्रद्धालु शीश नवाजने के लिए इन त्योहारों के सीजन में पहुंचते हैं. कोविड-19 की वजह से ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में श्रद्धालुओं का आना बंद कर दिया था अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही गुरुद्वारा के ताले खोल दिए थे और श्रद्धालुओं को माथा टेकने की अनपमति मिल गई थी तो अब त्योहारों के सीजन में श्रद्धालुओं का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जाएगा, जिसको लेकर पांवटा गुरुद्वारा की टीम सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बाहरी राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं को हर सुविधा पहुंचाने में जुटी है. अब कुछ श्रद्धालुओं को पांवटा ऐतिहासिक गुरुद्वारे में ठहरने की अनुमति भी प्रशासन द्वारा दी गई है. 29 नवंबर तक श्रद्धालुओं का पांवटा साहिब में तांता लगा रहेगा.

पांवटा साहिब गुरुद्वारा में श्रद्धालु.
पांवटा साहिब गुरुद्वारा में श्रद्धालु.

वहीं, पांवटा साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा के कमेटी के उपप्रधान हरभजन सिंह ने बताया कि त्योहारों के सीजन शुरू होते ही अब संगतों का आना शुरू हो गया है. यहां पर पिछले दो-तीन दिनों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं. गुरुद्वारा कमेटी प्रबंधक द्वारा भले ही यहां पर सारी सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए की गई है पर फिर भी कोई बिना मास्क के गुरुद्वारे में एंट्री करता है तो यहां पर गुरुद्वारा कमेटी की टीम उन्हें वापस भेज देती है. जहां पर कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. साथ ही सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया जा रहा है.

वीडियो.
Last Updated : Nov 17, 2020, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.