नाहन: सिरमौर के उपमंडल शिलाई में एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि घायल व्यक्ति को समय पर108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाई, जिसके चलते व्यक्ति की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार शिलाई के कापनू गांव का 58 वर्षीय बंसी राम पशु चराने के लिए जंगल गया था. अचानक पांव फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया. ग्रामीणों ने बंसी राम को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति को एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल पाई. लिहाजा बुजुर्ग को निजी वाहन में ही अस्पताल पहुंचाया गया था. ग्रामीणों के अनुसार घायल को अगर समय पर एंबुलेंस की सुविधा दी जाती, तो उसकी जान बच सकती थी. ग्रामीणों ने इसे लेकर108 एंबुलेंस सेवा और सरकार के प्रति रोष जताया है.