नाहन: सिरमौर जिले में एक व्यक्ति का शव मिलने (dead body found in sirmaur)से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच की जा रही(Sirmaur police registered a case) है. मामला जिले के पच्छाद पुलिस थाना अंतर्गत बाग पशोग पंचायत का है. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद ग्रामीणों ने बाग पशोग पंचायत के नाले के समीप एक शव देखा. इसकी जानकारी पंचायत प्रधान व पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाई. मृतक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र रामकिशन निवासी चकरावण ग्राम पंचायत कथाड तहसील पच्छाद के रूप में की गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सराहां भेज दिया है, जहां पर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस थाना पच्छाद के एसएचओ बलदेव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि शुक्रवार को सुरेश कुमार सराहां से निकला था, जोंकि किसी काम से बाग पशोग में ठहरा होगा. इसी दौरान बर्फ होने के कारण वह स्किड होकर नाले में जा गिरा. नाले में गिर कर खड़ा न हो पाने के चलते शायद सुरेश कुमार की मौत हो गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का असली पता चलेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:बागवान झेल रहे नुकसान, विदेशी सेबों पर आयात शुल्क न बढ़ा कर अपने वादे से पीछे हट रही सरकार: कुलदीप राठौर