पांवटा साहिबः शहर की हिमुडा काॅलोनी में झाडियों के बीच एक किशोर का शव बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार पुलिस को स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिली कि झाड़ियों मे कोई बेसुध पड़ा है. जिस पर पुलिस मौके पर पंहुची.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर और थाना प्रभारी संजय शर्मा टीम सहित मौके पर पंहुचे. बेसुध हालत मे करीब 15-16 वर्षीय किशोर को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पंहुचाया गया. जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नशे का ओवरडोज हो सकता है मौत का कारण
आशंका जताई जा रही है की किशोर की मौत का कारण नशे का ओवरडोज हो सकता है, क्योंकि किशोर के शव के पास नशीली दवा की दो खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने किशोर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किशोर की फिलहाल शिनाख्त नही हो पाई है.
डीएसपी पांवटा ने दी जानकारी
डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि किशोर की मौत अस्पताल पंहुचने से पहले ही हो चुकी थी. उसकी जेब मे दो खाली बोतलें भी बरामद हुई है. इसलिए आशंका है कि किशोर ने नशे का ओवरडोज ले लिया हो. हालांकि स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगी. तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
ये भी पढ़ें: सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल