ETV Bharat / state

सिरमौर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर प्रशासन सतर्क, DC ने की तैयारियों की समीक्षा - नाहन मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट

सिरमौर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों व संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बैठक की. बैठक में डीसी राम कुमार गौतम ने सिरमौर में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला में गई तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही कई मामलों में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिला में भी संक्रमण के (DC Sirmaur meeting on corona) मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त करने की तैयारियों में जुटा गया है.

DC Sirmaur meeting on corona
डीसी सिरमौर की कोरोना पर बैठक
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 3:20 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों व संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने (DC Sirmaur meeting on corona) बैठक की. बैठक में डीसी राम कुमार गौतम ने सिरमौर में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला में गई तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही कई मामलों में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए.

दरअसल देश सहित प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन ने चिंताएं काफी बढ़ा दी है. ऐसे में सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन (Corona cases in sirmaur) तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सिथति से निपटने के लिए हर संभव तैयारियां करने में जुटे हुए हैं. इसी के चलते सिरमौर जिला में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है.

बैठक के बाद डीसी राम कुमार गौतम ने बताया कि कोरोना संक्रमण (Omicron cases in sirmaur) की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला में की गई तैयारियों को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज में 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant at Nahan Medical College) चल रहे हैं, जिनकी क्षमता 300 व 500 एलपीएम है. इसी तरह सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भी पीएसए प्लांट उपलब्ध है.

वहीं, नाहन मेडिकल कॉलेज सहित जिला (Nahan Medical College) के अन्य सरकारी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. ऐसे में यदि सिथति बिगड़ती है, तो जिले में ऑक्सीजन की सुविधा बेहतर स्तिथि में उपलब्ध है. डीसी सिरमौर ने बताया कि यदि तीसरी लहर के मद्देनजर स्थिति खराब होती है, तो पूर्व की भांति नाहन मेडिकल कॉलेज को कोविड डेडिकेटिड अस्पताल में तब्दील किया जाएगा.

इसके तहत 200 बेड कोविड मरीजों व 100 बेड अन्य इमरजेंसी के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. 12 बच्चों के लिए आईसीयू बेड उपलब्ध होंगे. इसी तरह सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भी 100 में से 70 बेड कोविड मरीजों के लिए रखे गए हैं. वहीं, शिलाई व ददाहू में 20-20 बेड व सराहां सिविल अस्पताल में 32 बेड कोविड मरीजों के लिए रहेंगे.

डीसी ने बताया कि यदि डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर की (Dedicated covid Care Center nahan) आवश्यकता पड़ती है, तो पूर्व में निर्धारित 9 सेंटरों को दोबारा से इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिला में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और वर्तमान में जिले में अभी कोरोना एक्टिव केस 19 है. ऐसे में जिला प्रशासन तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त करने की तैयारियों में जुटा गया है.

ये भी पढ़ें: सोलन में सड़क हादसा, बडोग टनल के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त...1 व्यक्ति की मौत

नाहन: सिरमौर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों व संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने (DC Sirmaur meeting on corona) बैठक की. बैठक में डीसी राम कुमार गौतम ने सिरमौर में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला में गई तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही कई मामलों में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए.

दरअसल देश सहित प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन ने चिंताएं काफी बढ़ा दी है. ऐसे में सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन (Corona cases in sirmaur) तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सिथति से निपटने के लिए हर संभव तैयारियां करने में जुटे हुए हैं. इसी के चलते सिरमौर जिला में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है.

बैठक के बाद डीसी राम कुमार गौतम ने बताया कि कोरोना संक्रमण (Omicron cases in sirmaur) की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला में की गई तैयारियों को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज में 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant at Nahan Medical College) चल रहे हैं, जिनकी क्षमता 300 व 500 एलपीएम है. इसी तरह सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भी पीएसए प्लांट उपलब्ध है.

वहीं, नाहन मेडिकल कॉलेज सहित जिला (Nahan Medical College) के अन्य सरकारी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. ऐसे में यदि सिथति बिगड़ती है, तो जिले में ऑक्सीजन की सुविधा बेहतर स्तिथि में उपलब्ध है. डीसी सिरमौर ने बताया कि यदि तीसरी लहर के मद्देनजर स्थिति खराब होती है, तो पूर्व की भांति नाहन मेडिकल कॉलेज को कोविड डेडिकेटिड अस्पताल में तब्दील किया जाएगा.

इसके तहत 200 बेड कोविड मरीजों व 100 बेड अन्य इमरजेंसी के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. 12 बच्चों के लिए आईसीयू बेड उपलब्ध होंगे. इसी तरह सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भी 100 में से 70 बेड कोविड मरीजों के लिए रखे गए हैं. वहीं, शिलाई व ददाहू में 20-20 बेड व सराहां सिविल अस्पताल में 32 बेड कोविड मरीजों के लिए रहेंगे.

डीसी ने बताया कि यदि डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर की (Dedicated covid Care Center nahan) आवश्यकता पड़ती है, तो पूर्व में निर्धारित 9 सेंटरों को दोबारा से इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिला में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और वर्तमान में जिले में अभी कोरोना एक्टिव केस 19 है. ऐसे में जिला प्रशासन तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त करने की तैयारियों में जुटा गया है.

ये भी पढ़ें: सोलन में सड़क हादसा, बडोग टनल के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त...1 व्यक्ति की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.