नाहन: हिमाचल प्रदेश के नवनिवार्चित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेशों पर सिरमौर प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है. सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने भी हेलीपोर्ट के लिए जगह चिन्हित कर ली है. जल्द ही सरकार को इस बाबत प्रपोजल भेजा जा रहा है. ऐसे में स्वीकृति मिलने के बाद हेलीपोर्ट बनने से जिलावासियों को बड़ी सुविधा मिल सकेगी. साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. (Tourist Places In Sirmaur District) (heliport in nahan)
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री के निर्देशों पर सरकार से आदेश प्राप्त हुए हैं कि प्रदेश के सभी जिलों में एक हेलीपोर्ट की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके तहत नाहन में भी व्यवस्था की गई है. पहले हेलीपोर्ट के लिए बनोग में डिग्री कॉलेज नाहन के समीप जगह चिन्हित की गई थी, लेकिन यह फॉरेस्ट लेंड होने की बजाय इस दिशा में कोई एक्शन नहीं लिया जा सका. (Degree College Nahan)
डीसी सिरमौर ने बताया कि हेलीपोर्ट के लिए अब नाहन से करीब 6 किलोमीटर दूर धार क्यारी मोहल में नई जगह चिन्हित की गई है. यहां 10 बीघा भूमि उपलब्ध है. लिहाजा इस जमीन पर हेलीपोर्ट के लिए चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि यह प्रोजेक्ट वहां पर स्थापित किया जाता है, तो शहरवासियों को शिमला, चंडीगढ़, दिल्ली आदि के लिए हेलीपोर्ट की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. पर्यटक भी यहां आसानी से आ सकेंगे, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि हेलीपोर्ट की व्यवस्था जिला स्तर पर ही जानी चाहिए. जिले के अन्य उपमंडलों में हेलीपैड की व्यवस्था उपलब्ध है. (DC Ram Kumar Gautam on heliport)
बता दें कि हाल ही में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रत्येक जिला में हेलीपोर्ट बनाने को लेकर सभी जिलों के डीसी को निर्देश जारी किए हैं. इसी के तहत जिला सिरमौर प्रशासन ने भी यहां हेलीपोर्ट के लिए जगह का चयन किया है. (Himachal Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu)
ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार की पर्यावरण बचाने की कवायद: ग्रीन फ्यूल को बढ़ावा और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को किया जाएगा प्रमोट